HomeUncategorizedराष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर , ग्राम लोखंडी के शासकीय हाई...

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर , ग्राम लोखंडी के शासकीय हाई स्कूल में  जशपुर पुलिस ने किया सायबर जन जागरूकता & संवाद कार्यक्रम का आयोजन


जशपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस (31.10.2025) के अवसर पर, जशपुर पुलिस ने ग्राम लोखंडी के शासकीय हाई स्कूल में एक विशेष ‘सायबर जन जागरूकता एवं संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढ़ते सायबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करना और साथ ही राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए शपथ दिलाना था।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर, श्री अनिल कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम लोखंडी के सरपंच, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और 200 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


सायबर अपराधों से बचाव पर विशेष जोर
जशपुर पुलिस, अपने ‘सायबर जन जागरूकता एवं संवाद’ कार्यक्रम के तहत, पुलिसकर्मियों और ‘सायबर योद्धाओं’ के माध्यम से लगातार स्कूलों, कॉलेजों और हाट-बाजारों में जाकर आम नागरिकों को जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख और उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी ने छात्रों और नागरिकों को सायबर अपराधों के संबंध में बारीकी से जानकारी दी और ठगी से बचने के लिए महत्वपूर्ण उपाय बताए।


मुख्य बचाव निर्देश:

  • अनजान ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें।
  • केवल ‘https’ वाली विश्वसनीय वेबसाइट्स का उपयोग करें।
  • ऑनलाइन खातों में दो-कारक प्रमाणीकरण (2FA) सक्षम करें।
  • मजबूत और नियमित रूप से बदले जाने वाले पासवर्ड का उपयोग करें।
  • सार्वजनिक वाई-फाई पर संवेदनशील लेन-देन से बचें।
  • व्यक्तिगत जानकारी (OTP, बैंक डिटेल्स, आधार नंबर) कभी साझा न करें।
  • सायबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।

  • पुलिस की तत्परता से ठगी की रकम हुई रिकवर
    कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि साइबर संवाद के माध्यम से थाना लोदाम की रेखा साहू द्वारा तत्काल ठगी की सूचना दिए जाने पर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी $2,71,000/- रुपये की ठगी में से $2,01,000/- रुपये रिकवर कर लिए हैं। शेष रकम की रिकवरी की प्रक्रिया जारी है।

  • सामाजिक कुरीतियों पर भी जागरूकता
    जशपुर पुलिस की नोनी रक्षा टीम ने भी महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों, उनके अधिकारों और ‘टोनही प्रताड़ना’ जैसी सामाजिक कुरीतियों एवं मानव तस्करी के दुष्प्रभावों के संबंध में उपस्थित लोगों को जागरूक किया।

  • राष्ट्रीय एकता की शपथ
    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी से सभी को अवगत कराते हुए राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि “सायबर अपराध के संबंध में जागरूकता ही बचाव है” और सभी से आग्रह किया कि वे दिए गए सुरक्षा उपायों का अनिवार्यतः पालन करें और अपने परिजनों को भी जागरूक करें।।

  • प्रतियोगिता का आयोजन
    कार्यक्रम में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए ‘राष्ट्रीय एकता’ विषय पर निबंध, कविता और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को एएसपी अनिल कुमार सोनी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
    इस आयोजन में ग्राम लोखंडी के सरपंच, जनप्रतिनिधि और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोखंडी के प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जशपुर पुलिस द्वारा सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में यह जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
24.5 ° C
24.5 °
24.5 °
19 %
2.6kmh
63 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular