HomeUncategorizedजशपुर: नर्सरी के जंगल से लकड़ी काटने पर खूनी विवाद, मारपीट से...

जशपुर: नर्सरी के जंगल से लकड़ी काटने पर खूनी विवाद, मारपीट से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत; चार गिरफ्तार



जशपुर/पत्थलगांव (03 नवंबर 2025): पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जोराडोल, सुगापारा में जलाऊ लकड़ी लाने के मामूली विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। नर्सरी के जंगल से लकड़ी काटने की बात को लेकर हुई मारपीट में घायल इंदबल मांझी (उम्र 40 वर्ष) की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। जशपुर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में गांव के ही चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।


यह है पूरा मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना की शुरुआत दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को हुई। ग्राम जोराडोल के निवासी हृदन उर्फ हिरदन साय (36 वर्ष), डोमन साय मांझी (33 वर्ष) और अशोक मांझी (35 वर्ष) ने मृतक इंदबल मांझी से नर्सरी के जंगल से लकड़ी काटकर जलाऊ के रूप में उपयोग करने की बात को लेकर विवाद किया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों आरोपियों ने इंदबल मांझी के साथ हाथ-मुक्के और लात से जमकर मारपीट की।
अगले ही दिन 19 अक्टूबर 2025 को, गांव के एक अन्य आरोपी नईहर साय (45 वर्ष) ने भी उसी बात को लेकर इंदबल मांझी पर लकड़ी की लाठी से हमला कर दिया।


इलाज के दौरान तोड़ा दम
लगातार दो दिन हुई मारपीट के कारण इंदबल मांझी की तबियत बिगड़ गई और उन्हें खून की उल्टी होने लगी। परिजनों ने उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में भर्ती कराया, जहां 20 अक्टूबर 2025 को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।


पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को मेडिकल कॉलेज से मिली सूचना के आधार पर पत्थलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी, सुनोबाई ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे ने बताया कि बयान के आधार पर चारों आरोपियों हृदन उर्फ हिरदन साय, डोमन साय मांझी, अशोक मांझी, और नईहर साय के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) व 3(5) के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया।।


आरोपी गिरफ्तार, लाठी जब्त
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी चारों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी की लाठी को भी जब्त कर लिया है। पर्याप्त सबूत पाए जाने पर सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मामले की कार्रवाई में आरक्षक कमलेश्वर वर्मा, राजेंद्र रात्रे, तुलसी रात्रे, आशीषन टोप्पो और पदुम वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
21 %
1.4kmh
0 %
Wed
26 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular