HomeUncategorizedजिला प्रशासन के 21 चेक पोस्ट बनाये जाने के बावजूद झारखंड से...

जिला प्रशासन के 21 चेक पोस्ट बनाये जाने के बावजूद झारखंड से जशपुर पहुंचा 2 पिकअप और 1 ट्रक अवैध धान,लोदाम के 3 बेरियर को बिना जांच पार कर जशपुर पहुंचे अवैध धान को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा,

2 पिकअप और 1 ट्रक में लोड है हजारों किलो अवैध धान,

जिले की धान मंडियों में खपाने लाया जा रहा था अवैध धान,

जशपुर – छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी से पहले धान बिचौलियों जशपुर में सक्रिय हो गए हैं और झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा पर प्रशासनिक लापरवाही से झारखंड से अवैध धान की बड़ी खेप जशपुर पहुंची है। झारखंड छत्तीसगढ़ की सीमा पर अवैध धान की तस्करी रोकने बनाये गये चेक पोस्ट और सीमा पर स्थित मंडी परिवहन और आबकारी विभाग के 3 बेरियर को आसानी से पार कर जशपुर पहुंचे अवैध धान को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है।

जशपुर जिले में झारखंड से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा लगभग 25 हजार किलो (250 क्विंटल) अवैध धान जब्त किया गया है। यह धान दो पिकअप वाहनों और एक ट्रक में लोड था, जिसे छत्तीसगढ़ की धान मंडियों में खपाने की तैयारी थी।पुलिस ने अब आगे की कार्रवाई खाद्य विभाग को सौंप दी है और खाद्य विभाग मामले की कार्रवाई में जुटा है।पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

चेक पोस्ट और बेरियर कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका-

यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि जिला प्रशासन ने जिले में अवैध धान की आवक रोकने झारखंड , ओडिसा और छत्तीसगढ़ की सीमा पर 21 चेक पोस्ट बनाये हैं इसके अलावा झारखंड छत्तीसगढ़ बार्डर पर लोदाम में तीन तीन बेरियर मौजूद हैं जहां से बिना किसी जांच के तीन तीन वाहनों का छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश कर जाना बड़ी मिलीभगत को दर्शाता है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोदाम में सफेद हाथी बन चुके मंडी के बेरियर के अधिकारी कर्मचारीयों पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह धान ऐसे समय में पकड़ा गया है जब छत्तीसगढ़ सरकार समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदने की तैयारी कर रही है। सीमावर्ती राज्यों से आने वाले अवैध धान के कारण प्रदेश के सरकारी खजाने को भी नुकसान होता है।बहरहाल अब देखना होगा कि 21 चेक पोस्ट बनाकर अवैध धान की आवक रोकने के प्रयास के खोखले दावे करने वाला जिला प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और दूसरे राज्यों से जशपुर जिले आने वाले अवैध धान की मिलीभगत के बड़े रैकेट को कैसे रोक पाता है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
16 ° C
16 °
16 °
37 %
2.5kmh
99 %
Sat
16 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
26 °

Most Popular