HomeUncategorizedबैगा ने किया था, मृतिका को जिंदा करने का दावा , शमशान...

बैगा ने किया था, मृतिका को जिंदा करने का दावा , शमशान में किया था तंत्र मंत्र, फरार बैगा व उसके साथियों की तलाश जारी, एक अधिकारी सहित 8 आरोपी गिरप्तार….

जशपुर। दिनांक 09 नवम्बर 2025 — जशपुर जिले के थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में टोनही का आरोप लगाकर एक महिला के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक एएसआई समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों में चार पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं।

🔹मामला क्या है

पीड़िता फ़ौसी बाई (53 वर्ष) निवासी ग्राम भिंजपुर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीते 8 नवम्बर की सुबह करीब 4 बजे उसके घर के बाहर कुछ लोग गाली-गलौज कर रहे थे और उसे टोनही कहकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों ने जबरन उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और उसे बाल पकड़कर घसीटते हुए श्मशान की ओर ले जाने का प्रयास किया।

हल्ला सुनकर महिला के बेटे और बेटी ने किसी तरह उसे आरोपियों से छुड़ाया और घर वापस लाए।

🔹टोनही का आरोप लगाकर हमला

जांच में सामने आया कि आरोपी फूलचंद राम भगत, जो रायपुर में सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पद पर पदस्थ है, की पत्नी सुनीता भगत की 30 अक्टूबर को रायपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।
कुछ बैगाओं ने दावा किया था कि वे मृतका को “जिंदा” कर सकते हैं। फूलचंद भगत व अन्य आरोपी बैगा और उसके साथियों को लेकर भिंजपुर के श्मशान घाट पहुंचे, जहां तंत्र-मंत्र किया गया। बैगा ने बताया कि सुनीता की मौत फ़ौसी बाई के जादू-टोने से हुई है।
इसके बाद सभी आरोपी फ़ौसी बाई के घर पहुंचे और टोनही बताकर मारपीट की।

🔹गिरफ्तार आरोपी

  1. गायत्री भगत (30 वर्ष)
  2. फूलचंद भगत (55 वर्ष)
  3. विष्णु भगत (45 वर्ष)
  4. अनिता भगत (40 वर्ष)
  5. रमेश भगत (45 वर्ष)
  6. ललिता भगत (40 वर्ष)
  7. अंजना मिंज (35 वर्ष)
  8. तेलेस्फोर मिंज (50 वर्ष)
    (सभी निवासी ग्राम भिंजपुर, थाना दुलदुला, जिला जशपुर)

सभी को बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 333, 190, 191(2) एवं छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम की धारा 4 व 5 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

🔹फरार बैगा की तलाश जारी

पुलिस के अनुसार बैगा और उसके सहयोगी घटना के बाद फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

🔹पुलिस की त्वरित कार्रवाई

थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठों आरोपियों को गिरफ्तार किया। टीम में प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, चंपा पैंकरा, आरक्षक अकबर चौहान, बसनाथ साहनी, विनोद राम, महिला आरक्षक सपना इंदवार और रीना केरकेट्टा शामिल रहे।

🔹एसएसपी शशि मोहन सिंह की अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि “जादू-टोना और टोनही बताना अंधविश्वास ही नहीं बल्कि अपराध भी है। पुलिस ने भिंजपुर की इस घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आम नागरिकों से अपील है कि ऐसे अंधविश्वासों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।”


📰 रिपोर्ट : रविन्द्र यादव
(जशपुर संवाददाता)

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
12.6 ° C
12.6 °
12.6 °
42 %
1.9kmh
61 %
Sun
25 °
Mon
25 °
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
26 °

Most Popular