HomeUncategorizedरामेश्वर गहिरा गुरुजी संस्कृत महाविद्यालय सामरबार का सात दिवसीय NSS विशेष शिविर...

रामेश्वर गहिरा गुरुजी संस्कृत महाविद्यालय सामरबार का सात दिवसीय NSS विशेष शिविर का आयोजन, गोद ग्राम मे सात दिन चलेगी सेवा….

जशपुर/बगीचा 11 अक्टुबर 2025: श्री रामेश्वर गहिरा गुरु संस्कृत महाविद्यालय, सामरवार जशपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का सात दिवसीय विशेष शिविर सोमवार, दिनाँक 10 नवंबर 2025 को उत्साहपूर्वक प्रारंभ हो गया। यह शिविर गोद ग्राम इमली टिकरामैनी में विविध सेवा कार्यों के लिए आयोजित किया जा रहा है।


भव्य उद्घाटन समारोह
शिविर का उद्घाटन समारोह प्रातः 7 बजे से मध्याह्न तक चला, जिसमें सबसे पहले स्वयंसेवकों ने तोरण, पन्नी और मंच की सजावट की। उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बभ्रुवाहन सिंह जी, जो गहिरा गुरु जी के ज्येष्ठ पुत्र हैं, उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान प्राचार्य डॉ. जगदीश पाठक जी ने शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विद्यासागर उपाध्याय और दल नायक ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिविरार्थी उपस्थित थे।


शिविर के मुख्य उद्देश्य
मुख्य अतिथि आदरणीय श्री बभ्रुवाहन सिंह जी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि NSS शिविर के माध्यम से स्वयंसेवक ग्रामीण जनों को शासन की योजनाओं की जानकारी देंगे और समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. जगदीश पाठक जी ने महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के गौरवशाली अतीत को याद किया और स्वयंसेवकों से उसी परंपरा के अनुरूप कार्य करने का अनुरोध किया।


सख्त अनुशासन और दिनचर्या
शिविर के समस्त गतिविधियों के संरक्षक, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विद्याकांत त्रिपाठी ने शिविरार्थियों के लिए कड़े अनुशासन और दिनचर्या का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस सात दिवसीय शिविर की गतिविधियों में शामिल हैं:

  • प्रातः जागरण, गीतों का अभ्यास और योगाभ्यास।
  • जलपान और परियोजना कार्य।
  • भोजन के उपरांत 2 बजे से 4 बजे तक बौद्धिक कार्यक्रम, जिसमें विद्वानों के व्याख्यान होंगे।
  • ग्राम संपर्क और सामुदायिक सेवा कार्य।
  • रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम और दैनिक समीक्षा रिपोर्ट।
    प्राचार्य डॉ. विद्याकांत त्रिपाठी जी ने शिविरार्थियों को सात दिवसीय विशेष शिविर की सफलता के लिए अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
    कार्यक्रम के अंत में, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने उपस्थित सभी अतिथियों, विद्वानों और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular