HomeUncategorizedजशपुर पुलिस की कारवाई एक ही ज़मीन कई लोगों को बेच एडवांस...

जशपुर पुलिस की कारवाई एक ही ज़मीन कई लोगों को बेच एडवांस लेने वाला 7 वारंटों का आरोपी कयूम अंसारी गिरफ्तार!

जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पुराने एवं फरार आरोपियों की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ठगी और चेक बाउंस के सात अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान कयूम अंसारी (उम्र 47 वर्ष), निवासी चीर बगीचा, जशपुर के रूप में हुई है।ऐसे देता था ठगी को अंजाममामले का संक्षिप्त विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी कयूम अंसारी की ठगी का तरीका बेहद शातिराना था। उसने वर्ष 2024 से 2025 के दौरान एक ही ज़मीन को अलग-अलग लोगों को दिखाकर उनसे मोटी रकम एडवांस में ले ली थी। जब पीड़ितों ने अपने रुपए वापस मांगे, तो आरोपी ने उन्हें चेक भरकर दिया।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने जशपुर के 6 लोगों — रूमाना अंसारी, मुकेश सोनी, शिवकुमार, विनीत पाठक, रत्नेश यदु और नेसार अंसारी — को चेक दिए थे। लेकिन जब इन लोगों ने चेक बैंक में जमा किए, तो खाते में राशि न होने के कारण सभी चेक बाउंस हो गए।सात स्थाई वारंट जारी होने पर हुई गिरफ्तारीचेक बाउंस होने के बाद पीड़ितों की शिकायत पर, माननीय न्यायालय में आरोपी कयूम अंसारी के विरुद्ध धारा 138 एन.आई. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए, जो प्रक्रियाधीन थे।

प्रकरण के दौरान आरोपी कयूम अंसारी न्यायालय में लगातार अनुपस्थित रहा, जिसके चलते माननीय न्यायालय ने उसके विरुद्ध अलग-अलग मामलों में कुल 07 स्थाई वारंट जारी किए थे।जशपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फरार स्थाई वारंटी कयूम अंसारी को चीर बगीचा, जशपुर से हिरासत में लिया। विधिवत गिरफ्तारी के बाद उसे माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि ठगी और चेक बाउंस के मामले में सात स्थाई वारंटों के आरोपी कयूम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुराने और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन अंकुश’ अभियान लगातार जारी रहेगा।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, निरीक्षक संत लाल आयाम, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, राम यादव, नगर सैनिक रवि डनसेना और थानेश्वर देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular