HomeUncategorizedजशपुर पुलिस ने 'बाल सुरक्षा सप्ताह' का किया शुभारंभ...

जशपुर पुलिस ने ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ का किया शुभारंभ…

जशपुर। जशपुर पुलिस द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर, आज (14-11-2025) सिटी कोतवाली थाना परिसर में ‘बाल सुरक्षा सप्ताह 2025’ का आयोजन किया गया। यह विशेष सप्ताह बच्चों को सुरक्षा और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है और यह 20-11-2025 तक चलेगा।

महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जशपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए। उनके साथ जशपुर नगर पालिका के अध्यक्ष अरविंद भगत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यक्रम के दौरान, सैकड़ों स्कूली बच्चों को साइबर फ्रॉड और साइबर अपराध से सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अलावा, उन्हें विभिन्न कानूनी प्रावधानों और अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसका उद्देश्य बच्चों को जागरूक और सशक्त बनाना है।

विशेष गतिविधियाँ इस सप्ताह के तहत, स्कूली बच्चों को जशपुर थाना भी घुमाया जाएगा। इसका मुख्य लक्ष्य बच्चों को पुलिस विभाग की वर्किंग (कार्यशैली) को नज़दीक से दिखाना और पुलिसिंग के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular