HomeUncategorizedसुरक्षा के लिए रखा, मगर छात्रों को उसी से खतरा! जशपुर पुलिस...

सुरक्षा के लिए रखा, मगर छात्रों को उसी से खतरा! जशपुर पुलिस ने आवासीय विद्यालय के आरोपी चौकीदार को किया गिरप्तार, भेजा जेल



जशपुर/पत्थलगांव, 20 नवंबर 2025
जशपुर पुलिस ने पत्थलगांव क्षेत्र में एक आवासीय विद्यालय के छात्रों के साथ गलत नीयत से ‘बैड टच’ करने के गंभीर आरोप में विद्यालय के चौकीदार निरंजन किस्पोट्टा (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना तब प्रकाश में आई जब छात्रों ने स्वयं लिखित आवेदन देकर अपनी आपबीती विद्यालय के प्रधानपाठक को बताई, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।


थाना पत्थलगांव में दिनांक 18.11.2025 को आवासीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्हें ज्ञात हुआ कि अध्ययनरत छात्रों ने एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में स्पष्ट किया गया था कि चौकीदार निरंजन किस्पोट्टा गलत नीयत से उनके निजी अंगों को छूकर बैड टच करता था, जिससे छात्र स्वयं को बेहद असहज और असुरक्षित महसूस करते थे।


मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, शिकायत को तुरंत वरिष्ठ अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला जशपुर को भेजा गया। उनके निर्देश पर गठित पांच सदस्यीय विभागीय जांच टीम ने छात्रों के आरोपों की गहन जांच की और पुष्टि की कि आरोपी चौकीदार द्वारा लगातार छात्रों के निजी अंगों को अनुचित ढंग से स्पर्श किया जाता था।


रिपोर्ट दर्ज होने के तुरंत बाद, पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल थाना पत्थलगांव में आरोपी चौकीदार निरंजन किस्पोट्टा के विरुद्ध लैंगिक अपराधों में बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 8 और 10 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चौकीदार को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में, आरोपी निरंजन किस्पोट्टा ने जनवरी 2025 से उक्त विद्यालय में कार्यरत होने और परिसर में रहने की बात स्वीकार करते हुए अपना अपराध भी कबूल कर लिया।


अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त सबूत पाए जाने के बाद, पुलिस ने आरोपी निरंजन किस्पोट्टा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर, शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस बच्चों और महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है और ऐसे अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मामले की कार्यवाही और आरोपी चौकीदार की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे और उनकी टीम के आरक्षकगणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
43 %
4.4kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular