HomeUncategorizedऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी सफलता: 9 माह से फरार शराब तस्कर...

ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी सफलता: 9 माह से फरार शराब तस्कर ईजराइल खान गिरफ्तार



जशपुर: जशपुर पुलिस ने फरार अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अपने विशेष अभियान ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग 09 माह से फरार चल रहे शराब तस्करी के एक मुख्य आरोपी ईजराइल खान (उम्र 35 वर्ष, निवासी साईं टांगर टोली, लोदाम) को अंततः गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह मामला थाना आस्ता क्षेत्र से संबंधित है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में, आरोपी ईजराइल खान की गिरफ्तारी 21 नवंबर 2025 को हुई। मामला 22 फरवरी 2025 का है, जब थाना आस्ता की पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी। हरकपुर चौक के पास जशपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार सफेद पिकअप वाहन को रोका गया। वाहन में सवार तीन व्यक्तियों ने अपना नाम करामत शाह, जमीर खान, और ईजराइल खान बताया था। संदेह होने पर जब पिकअप वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें 17 लीटर देसी कच्ची महुआ शराब मिली। पुलिस ने मौके पर मौजूद दो आरोपी, करामत शाह और जमीर खान, को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आरोपी ईजराइल खान, पिकअप वाहन को साइड में खड़ा करने की बात कहकर पुलिस को चकमा देते हुए, वाहन को तेजी से भगाकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने तब तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर अन्य दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था।


तब से ही, पुलिस लगातार फरार आरोपी ईजराइल खान की पतासाजी कर रही थी। इसी दौरान, पुलिस को मुखबिरों और टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि आरोपी ईजराइल खान जशपुर क्षेत्र में छिपा हुआ है। इस सूचना पर थाना आस्ता की पुलिस टीम ने जशपुर क्षेत्रांतर्गत आरोपी के छिपने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। पुलिस को देखते ही ईजराइल खान ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान फरार आरोपी ईजराइल खान ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस पूरी कार्यवाही और आरोपी ईजराइल खान की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक अर्जुन यादव सहित प्रधान आरक्षक संदीप एक्का, बलथाजर तिग्गा, आरक्षक अनिल भगत, और सुमन टोप्पो की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया है कि फरार आरोपियों की धर पकड़ हेतु ‘ऑपरेशन अंकुश’ निरंतर जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
29 %
2.7kmh
48 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular