HomeUncategorizedशासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर नगर में...

शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर नगर में एनसीसी कैडेट्स ने 78वां एनसीसी दिवस मनाया”


जशपुर नगर/23 नवंबर 2025: आज दिनांक 23.11.2025 को 28 बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल प्रवीण तवीत्या की निर्देशानुसार शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर नगर में एनसीसी सीनियर डिवीजन के कैडेट्स ने 78 वी एनसीसी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ केके प्रसाद ने मंच के सामने एन सीसी ध्वज का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। और एन सीसी गीत गाया गया। उसके बाद प्राचार्य के नेतृत्व में एन सी सी कैडेट्स ने महाविद्यालय से रक्षित केंद्र , जैन मंदिर, बस स्टैंड , महाराजा चौक , होते हुए रक्षित केंद्र से महाविद्यालय रैली वापस हुई ।

जिसमें देश से जुड़े नारे लगाए गए। उसके बाद महाविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के उद्बोधन में प्राचार्य ने कहा कि
एनसीसी (नैशनल कैडेट कोर) भारत में एक प्रतिष्ठित और राष्ट्रीय सेवा संगठन है, जिसका उद्देश्य युवाओं को देशभक्ति, अनुशासन और समाज सेवा के प्रति जागरूक करना है। एनसीसी का गठन 1948 में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के सहयोग से हुआ था। यह संगठन युवाओं को सैन्य अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है। एनसीसी दिवस हर साल नवम्बर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है, जो एनसीसी के योगदान और इसकी महत्ता को समझने का अवसर होता है।


एनसीसी का इतिहास:
एनसीसी की शुरुआत 15 जुलाई 1948 को हुई थी, और इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय युवाओं को सैनिक प्रशिक्षण देना और उन्हें राष्ट्र सेवा में सम्मिलित करना था। इस संस्था की स्थापना के पीछे मुख्य प्रेरणा थी भारतीय युवाओं को एक अनुशासित, प्रशिक्षित और देशप्रेमी नागरिक बनाना। एनसीसी के तीन अंग— भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना— देशभर में विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।


एनसीसी दिवस का महत्व:
एनसीसी दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष एनसीसी के कार्यों और उद्देश्यों को समर्पित किया जाता है। यह दिन उन सभी एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित करने का अवसर है, जिन्होंने अपनी बहादुरी, साहस और देशप्रेम से समाज और देश की सेवा की है। इस दिन विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और एनसीसी केन्द्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें परेड, कैडेट्स द्वारा किए गए कार्यों की प्रदर्शनी, और सैनिकों के सम्मान में विशेष आयोजन शामिल होते हैं।


एनसीसी दिवस के अवसर पर भूतपूर्व एन सी सी सी कैडेट् श्री श्रवेश्वर सिंह ने कहा कि , एनसीसी कैडेट्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी दिए जाते हैं। आर डी सी कैंप चयनित हो सकेंगे।यह दिन युवा पीढ़ी को प्रेरित करता है कि वे अपनी कर्तव्यों को समझें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं। यह दिन हमें यह भी याद दिलाता है कि एक देश तभी सशक्त बनता है जब उसके नागरिक अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हैं।

एनसीसी में भाग लेने से युवाओं को कई लाभ प्राप्त होते हैं।
अनुशासन: एनसीसी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कड़ी अनुशासन की आवश्यकता होती है, जिससे युवा व्यक्तित्व के सभी पहलुओं में सुधार होता है।
नेतृत्व क्षमता का विकास: एनसीसी में युवाओं को नेतृत्व का प्रशिक्षण दिया जाता है, जो उन्हें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने में मदद करता है।
समाज सेवा: एनसीसी का उद्देश्य सिर्फ सैन्य प्रशिक्षण देना नहीं है, बल्कि समाज की सेवा करना भी है। कैडेट्स को सामाजिक कार्यों और राहत कार्यों में भाग लेने का अवसर मिलता है।
राष्ट्रप्रेम: एनसीसी युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार करता है और उन्हें अपने देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है।


एनसीसी दिवस न केवल एनसीसी के योगदान को सम्मानित करने का दिन है, बल्कि यह हमें हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। इस दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देंगे और एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण में सहायता करेंगे। एनसीसी के माध्यम से हम अपने व्यक्तित्व को विकसित कर सकते हैं और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ सकते हैं। एन सीसी दिवस के कार्यक्रम में महाविद्यालय के एन सीसी अधिकारी कैप्टन ए आर पैकरा, क्रीड़ा अधिकारी मनोरंजन कुमार एवं कार्यालय के कर्मचारी रजिस्ट्रार वी आर भारद्वाज , एवं डी एस टंडन, सुनील चौहान , कालेश्वर एवं एन सी सी के कैडेट्स सौरभ सिंह,विनीता बाई
भगत, साहिल सिंह ,कमलेश्वर सिंह ,आशीष भगत, अमीषा कुजूर, शिवम शुक्ला, शम्मी अंसारी,समर विजय, आशुतोष भगत, समीर भगत, जयवर्धन बड़ाइक, मयंक सिंह, स्माइल एक्का, अनूयादव ,अनिला पैकरा, सुजाता, कृतिका सिंह ,संजना बाई ,स्नेहा मिंज ,अर्जुन राम ,प्रकाश यादव, ज्योति मांझी, खुशबू कुजूर, रितिका खाका, रिया भगत, अफसाना कुजूर ,महक माली, मेरी किरण एक्का, युवरावती बाई, अमीषा , तारिणी यादव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
29 %
2.7kmh
48 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular