HomeUncategorizedशासकीय राम भजन राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर: में पहली बार वाणिज्य परिषद...

शासकीय राम भजन राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर: में पहली बार वाणिज्य परिषद का गठन ,नेतृत्व की नई ऊर्जा का संचार : पी सी सतपथी! 🌟


जशपुर: शासकीय राम भजन राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुर के वाणिज्य विभाग में वाणिज्य परिषद (Commerce Council) के नवगठित कार्यकारिणी के गठन पश्चात् एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया । “उत्कृष्टता और सहयोग व समन्वय की ओर एक नई शुरुआत की गई।

इस समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने महाविद्यालय एवं वाणिज्य विभाग के विकास के साथ साथ विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर , नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अमरेंद्र उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को नेतृत्व और जिम्मेदारी का महत्व समझाया। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रवीण सतपथी ने समारोह की अध्यक्षता की। प्राचार्य ने कहा परिषद के सभी सदस्यों को में शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई देता हूं वह आज का दिन हमारे महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा यह न केवल एक परंपरा की निरंतरता है बल्कि नेतृत्व की भावना भी विकसित करेगा आपने जो जिम्मेदारी संभाली है वह महज एक पद नहीं है बल्कि वह विभाग और छात्रों के प्रति आपके प्रतिबद्धता का प्रमाण है सच्चा नेतृत्व पद से नहीं बल्कि सेवा , पहलऔर सहयोग से परिभाषित होता है।


शपथ और संकल्प
वाणिज्य परिषद की नव निर्वाचित अध्यक्ष कुमारी निशा परवीन, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राम, कोषाध्यक्ष मुकेश राम , खुशी साहू, सचिव कुमारी मेरी पन्ना , सह सचिव सचिन कुमार भगत एवं कर्मा सन्यासी सहित सभी पदाधिकारियों ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की संकल्प ली। इस परिषद का उद्देश्य शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्रों में व्यावसायिक कौशल, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना है।


वाणिज्य विभागाध्यक्ष का वक्तव्य: “वाणिज्य परिषद नवाचार का केंद्र बने”
वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रवीण सतपथी ने परिषद के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा: “यह वाणिज्य परिषद हमारे छात्रों के नेतृत्व विकास और नवाचार का केंद्र बनेगी। आज के प्रतिस्पर्धी दौर में, केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है। हमें अपने छात्रों को व्यावहारिक कौशल और एक मजबूत व्यावसायिक दृष्टिकोण से लैस करना होगा। मैं परिषद के सभी सदस्यों से आह्वान करता हूँ कि वे रचनात्मक और उद्यमी सोच के साथ काम करें। यह परिषद छात्रों और शिक्षकों के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करेगी, जिससे विभाग की गतिविधियां और अधिक उपयोगी सिद्ध होगी।

वाणिज्य का चेहरा तेजी से बदल रहा है वाणिज्य अब केवल पारंपरिक बही खातों और लेनदेन तक सीमित नहीं रहा है यह एक वैश्विक 24*7 डिजिटल इकोसिस्टम बन चुका है । आप सभी भावी व्यावसायिक नेता है और डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन की इस लहर को केवल समझना नहीं है बल्कि इसका नेतृत्व करना है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारे छात्र पारंपरिक ज्ञान के साथ-साथ आधुनिक डिजिटल कौशल से भी लैस हो ताकि हुए कल के बाजार की चुनौतियों का सामना कर सके और उनमें उद्यमिता पहल की शक्ति विकसित हो आज का युवा सिर्फ नौकरी खोजने वाला नहीं बल्कि जॉब क्रिएटर उद्यमी बनना चाहिए ।

उद्यमिता वह इंजन है जो नवाचार को जन्म देती है और अर्थव्यवस्था को गति देता है । जोखिम लेने से ना डरे अपने विचारों को छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स या स्टार्टअप्स में बदलें और यह मान कर चले की असफलता ही सफलता के लिए एक अनिवार्य सीढ़ी है या पहली सीढ़ी है । विभागाध्यक्ष श्री सतपथी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को संबोधित करते हुए आगे कहा कि नकारात्मक शक्तियों से दूर रहकर राष्ट्र विकास में अपना योगदान दे छात्र । राष्ट्र विरोधी ताकत के चंगुल में आकर अपनी शिक्षा को खराब ना करें । आज के इस समारोह में अर्थशास्त्र विभाग के डॉक्टर सरिता निकुंज अतिथि व्याख्याता श्री लकेश्वर पटेल, कु .शगुफ्ता एवं अन्य सभी प्राध्यापक व कार्यालयों स्टाफ उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
29 %
2.7kmh
48 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular