HomeUncategorizedप्रिंसिपल की दरिंदगी से तंग आकर छात्रा ने दी जान: सुसाइड नोट...

प्रिंसिपल की दरिंदगी से तंग आकर छात्रा ने दी जान: सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक कथा; आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार


जशपुर/बगीचा। जशपुर पुलिस ने एक अत्यंत संवेदनशील मामले का खुलासा करते हुए एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है, जिस पर कक्षा 9 की एक छात्रा को यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप है, जिसके कारण छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में प्रिंसिपल की दरिंदगी की कहानी लिखी और कहा कि “जिस दुनिया में लड़कियों की इज्जत नहीं, उस दुनिया में जी कर क्या करुंगी।”


मार्मिक सुसाइड नोट ने खोला राज
दिनांक 23.11.2025 को थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक निजी हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 9 की 15 वर्षीय छात्रा ने स्कूल के 12वीं कक्षा के स्टडी रूम में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर तत्काल थाना बगीचा में मर्ग क्रमांक 162/25 कायम कर जांच शुरू की गई।
पुलिस को मृत छात्रा की जेब से दो पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला, जिसने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया। सुसाइड नोट में छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो (उम्र 46 वर्ष) को एक नीच इंसान बताया।

  • छात्रा का आरोप: प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो न सिर्फ मृत छात्रा के साथ, बल्कि स्कूल की अन्य लड़कियों के साथ भी गलत व्यवहार, छेड़खानी, गलत टच, कमर पकड़ना और प्राइवेट पार्ट्स को छूने जैसी घिनौनी हरकतें करता था।
  • ब्लैकमेलिंग: छात्रा ने लिखा कि जब उसने प्रिंसिपल की इस हरकत का विरोध किया, तो आरोपी प्रिंसिपल ने उसे ब्लैकमेल किया और धमकी दी कि “तुझे बदनाम कर दूंगा, तेरी मां को भी बदनाम कर दूंगा।”
  • आत्महत्या का कारण: छात्रा ने सुसाइड नोट में इन्हीं सब बातों को अपनी आत्महत्या का कारण बताया और लिखा कि वह ऐसी दुनिया में नहीं जीना चाहती जहाँ लड़कियों की इज्जत नहीं है।

  • पुलिस की गहन जांच और आरोपी की गिरफ्तारी
    पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट और गवाहों की उपस्थिति में शव पंचनामा की कार्यवाही की। सुसाइड नोट की लिखावट की पुष्टि मृतिका के परिजनों द्वारा की गई।
    विवेचना के दौरान पुलिस ने स्कूल स्टाफ और अन्य छात्राओं से भी पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि घटना के दिन (23.11.25) जब मृत छात्रा 12वीं कक्षा में झाड़ू लगा रही थी, तभी आरोपी प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो ने गलत नियत से उसकी कमर को छुआ था। छात्रा इस घटना से अत्यंत दुखी थी और रो-रोकर सहकर्मियों को बताया था कि प्रिंसिपल ने यह बात किसी को बताने पर उसे स्कूल से निकालने की धमकी दी थी।
    स्कूल स्टाफ और छात्राओं के बयानों से सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में आए तथ्यों के आधार पर आगे की विवेचना की जा रही है।
    आरोपी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज
    जांच में आरोप सिद्ध होने पर, पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो के विरुद्ध थाना बगीचा में निम्नलिखित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है:
  • बी.एन.एस. की धारा 74 (यौन उत्पीड़न)
  • बी.एन.एस. की धारा 108 (अपराध का दुष्प्रेरण/आत्महत्या के लिए उकसाना)
  • जे.जे. एक्ट की धारा 75 (बच्चे के प्रति क्रूरता)
  • पॉक्सो एक्ट की धारा 08 (यौन उत्पीड़न)
    आरोपी प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में आए तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
29 %
2.7kmh
48 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular