HomeUncategorizedऑपरेशन शंखनाद: टमाटर की आड़ में गौ-तस्करी का नया पैंतरा; जशपुर पुलिस...

ऑपरेशन शंखनाद: टमाटर की आड़ में गौ-तस्करी का नया पैंतरा; जशपुर पुलिस ने 13 गौवंशों को बचाया, पिकअप ज़ब्त


जशपुर/फरसाबहार। जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद गौ-तस्करी के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में, पुलिस ने गौ-तस्करी के एक नए और चौंकाने वाले तरीके का पर्दाफ़ाश किया है, जिसमें तस्कर टमाटर की सब्ज़ी की आड़ में गौवंशों की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने पिकअप वाहन से 13 गौवंशों को मुक्त कराया और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को ज़ब्त कर लिया है।


तस्करी का नया तरीका: टमाटर से भरा कैरेट, नीचे गौवंश
मामला थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम पमशाला का है। दिनांक 25.11.2025 की देर रात करीब 03:00 बजे फरसाबहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक सफ़ेद पिकअप वाहन (क्र. JH-01DQ-5773) में बड़ी संख्या में गौवंशों को बेरहमी से ठूंस-ठूंस कर भरा गया है। तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए गौवंशों के ऊपर शेड बनाकर टमाटर से भरे क्रेट रखे थे और वे तुमला की ओर से झारखंड राज्य की ओर जा रहे थे।


पुलिस का पीछा, तस्कर फ़रार
सूचना मिलते ही पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर नाकेबंदी की और संदिग्ध वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को पीछे आता देख चालक ने पिकअप को तेज़ी से भगाया, लेकिन ग्राम पमशाला के चौक के पास वाहन अनियंत्रित होकर खेत में उतर गया। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौक़े से फ़रार हो गया।
पुलिस जब मौक़े पर पहुँची और टमाटर के क्रेट हटाए, तो शेड के नीचे 13 गौवंशों को अमानवीय तरीके से भरा हुआ पाया गया। इन 13 गौवंशों में से एक की मौक़े पर ही मृत्यु हो चुकी थी, जिसका पुलिस ने पशु चिकित्सक से पोस्ट मॉर्टम कराकर विधिवत अंतिम संस्कार कराया। शेष 12 गौवंशों को पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर सुरक्षित मुक्त कराया गया।


आरोपियों की तलाश जारी, वाहन ज़ब्त
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किए गए पिकअप वाहन क्रमांक JH-01DQ-5773 को ज़ब्त कर लिया है। फ़रार आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस पिकअप वाहन के नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि तस्कर अब नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन पुलिस का सक्रिय मुखबिर तंत्र भी मज़बूत हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गौवंशों की तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और फ़रार तस्कर को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


मामले में दर्ज धाराएँ:
पुलिस ने फ़रार आरोपियों के विरुद्ध थाना फरसाबहार में बी.एन.एस. की धारा 281 और छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
कार्रवाई में उप निरीक्षक सुरजन राम पोर्ते, सहायक उप निरीक्षक भीमसेंट टोप्पो, आरक्षक नीरज तिर्की और ईश्वर साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
29 %
2.7kmh
48 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular