HomeUncategorizedसोशल मीडिया पर दोस्ती के जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो वायरल करने...

सोशल मीडिया पर दोस्ती के जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल



जशपुर, दिनांक 30 नवंबर 2025
जशपुर पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवती को दोस्ती के जाल में फंसाकर, उसकी अश्लील वीडियो बनाने और फिर उसे वायरल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामला थाना बागबहार क्षेत्र का है, जहाँ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास नोनिया (उम्र 22 वर्ष) को हिरासत में लिया।


मामले का संक्षिप्त विवरण
थाना बागबहार में दिनांक 28.11.2025 को 23 वर्षीय पीड़ित युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2021 में उसे फेसबुक पर झारखंड निवासी विकास नोनिया का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था। दोस्ती गहरी होने पर, आरोपी ने वीडियो कॉल के ज़रिए झांसे में लेकर युवती का अश्लील वीडियो बना लिया।


➡️ ब्लैकमेलिंग और झारखंड ले जाना:
दिनांक 26 फरवरी 2024 को, आरोपी विकास ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को रायपुर बुलाया, और वहाँ से उसे बस में बैठाकर झारखंड स्थित अपने घर ले गया। युवती लगभग तीन दिन तक आरोपी के घर रही, जिसके बाद नानी की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर वह अपने गृह ग्राम लौट आई।


➡️ वीडियो वायरल करने की साजिश:
वापस आने के बाद जब युवती ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी, तो विकास नोनिया ने आवेश में आकर युवती को बदनाम करने की नीयत से एक फेक आईडी बनाई। इस आईडी का उपयोग करके आरोपी ने युवती के अश्लील वीडियो को उसके परिजनों और सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल कर दिया।


पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तत्काल आरोपी विकास नोनिया के विरुद्ध धारा 354(घ) (पीछा करना), 509(ख) (यौन उत्पीड़न), और बी एन एस की धारा 78, 79 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरू की।
विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी विकास नोनिया, पीड़ित युवती से मिलने के लिए पत्थलगांव क्षेत्र में आया हुआ है। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर आरोपी विकास नोनिया (22 वर्ष) को पत्थलगांव से हिरासत में ले लिया।


पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


पुलिस अधीक्षक का बयान:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।”

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
29 %
2.7kmh
48 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular