HomeUncategorizedड्राइवर से 13 लाख लूटे, जशपुर पुलिस जांच में जुटी; बालाछापर में...

ड्राइवर से 13 लाख लूटे, जशपुर पुलिस जांच में जुटी; बालाछापर में अज्ञात लुटेरों का तांडव…

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में, कटनी-गुमला नेशनल हाईवे (NH-43) पर एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है, जिसने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। सिटी कोतवाली क्षेत्र के बालाछापर इलाके में मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे अज्ञात लुटेरों ने एक ट्रक ड्राइवर को निशाना बनाया और उससे 13 लाख रुपये नकद लूट लिए।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, पीड़ित ट्रक ड्राइवर झारखंड के रांची से अपना माल बेचकर पत्थलगांव वापिस लौट रहा था। ड्राइवर के पास बिक्री के ये 13 लाख रुपये नकद मौजूद थे। नेशनल हाईवे 43 पर बालाछापर के पास, अज्ञात और हथियारों से लैस लुटेरों के एक समूह ने ट्रक को जबरन रोका।लुटेरों ने ड्राइवर को आतंकित किया। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की और उसे बंधक बना लिया। मारपीट के बाद लुटेरे ड्राइवर से 13 लाख रुपये की पूरी रकम लूटकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी दिनदहाड़े और नेशनल हाईवे पर हुई इस बड़ी लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।पुलिस फिलहाल घटना की हर एंगल से जांच कर रही है। मौके पर मौजूद साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है और आसपास के ढाबों एवं सीसीटीवी फुटेजों की जांच की जा रही है ताकि लुटेरों का कोई सुराग मिल सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं ड्राइवर का पीछा तो नहीं किया जा रहा था या किसी अंदरूनी व्यक्ति की मिली भगत तो नहीं है।

सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश में जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
28 ° C
28 °
28 °
25 %
4.9kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular