HomeUncategorizedजशपुर के एनईएस कॉलेज ने जीता अंतर-महाविद्यालयीन महिला हॉकी का खिताब ,...

जशपुर के एनईएस कॉलेज ने जीता अंतर-महाविद्यालयीन महिला हॉकी का खिताब , ​मेज़बान एनईएस जशपुरनगर ने हॉकी टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन, ट्रॉफी पर कब्ज़ा

शासकीय राम भजन राय एन ई एस महाविद्यालय, जशपुरनगर के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालयीन महिला हॉकी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन स्थानीय एस्ट्रोटर्फ मैदान में किया गया। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर से कुल पाँच टीमों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।


उद्घाटन सत्र में क्रीड़ाधिकारी श्री मनोरंजन कुमार ने स्वागत भाषण में प्रतियोगिता के उद्देश्यों, खेल भावना एवं खेल पद्धतियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र ने कहा कि “खेल शिक्षण का अभिन्न अंग है; यह न केवल अनुशासन और टीमवर्क सिखाता है, बल्कि विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित कर उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व को निखारता है।”


सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी शांतियुश केरकेट्टा ने अपने महत्त्वपूर्ण खेल-अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि “जशपुर की खेल पहचान वर्षों के कठिन परिश्रम का परिणाम है, और आज की युवा पीढ़ी यदि निरंतर अभ्यास, समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति बनाए रखे, तो राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल कर सकती है।”


प्रतियोगिता के प्रथम मुकाबले में सरस्वती महाविद्यालय अंबिकापुर और शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय अंबिकापुर आमने-सामने थे, जिसमें राजमोहिनी देवी महाविद्यालय की टीम ने शानदार जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला मेजबान एनईएस जशपुरनगर और हॉलीक्रॉस वूमेन कॉलेज अंबिकापुर के बीच हुआ, जिसमें मेजबान टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल में कन्या महाविद्यालय जशपुर ने राजमोहिनी देवी महाविद्यालय अंबिकापुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रोमांचक फाइनल मुकाबला मेजबान एनईएस जशपुरनगर और कन्या महाविद्यालय जशपुरनगर के बीच खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते 2-0 के अंतर से हराया विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। एन ई एस महाविद्यालय ने एक गोल भी विपक्षी टीम को करने नहीं दिया। शुरुआत से ही प्रतियोगिता में अपना दबदबा बना कर रखा। प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर महाविद्यालय के प्राचार्य ने सम्मानित करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।


कार्यक्रम में डॉ यू एन लकड़ा, प्रो जे आर भगत, डॉ जे पी कुजूर, प्रो डी आर राठिया, प्रो ज्योति तिर्की, सुश्री कीर्ति किरण केरकेट्टा, प्रो. रिजवाना खातून, आइलिन एक्का, डॉ हरिकेश कुमार, अंजिता कुजूर, लाइजिन मिंज, प्रिंसी कुजूर, वरुण श्रीवास,रजिस्ट्रार बी आर भारद्वाज ने कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन गौतम सूर्यवंशी सहायक प्राध्यापक ने किया।
महाविद्यालय परिवार ने विजेता एवं सभी प्रतिभागी टीमों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
28 ° C
28 °
28 °
25 %
4.9kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular