HomeUncategorizedजशपुर पुलिस का धान तस्करों पर बड़ा प्रहार: झारखंड से लाया गया...

जशपुर पुलिस का धान तस्करों पर बड़ा प्रहार: झारखंड से लाया गया 120 क्विंटल अवैध धान लोड 4 पिकअप जब्त…

जशपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के सीज़न को देखते हुए, जशपुर पुलिस अवैध धान तस्करों पर लगातार नकेल कस रही है। इसी क्रम में, जशपुर पुलिस ने दिनांक 03 दिसंबर 2025 की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए 120 क्विंटल अवैध धान से लदे चार पिकअप वाहनों को पकड़ा है। इस जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रुपये बताई गई है।

📍 सिटी कोतवाली क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा थाना सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस की टीम दिनांक 03.12.2025 की सुबह करीब 04:00 बजे गश्त पर थी। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर, पुलिस ने ग्राम गलोंडा के ग्रामीण रास्ते पर नाकाबंदी की। तस्कर इसी रास्ते का उपयोग झारखंड से छत्तीसगढ़ में धान लाकर खपाने की कोशिश कर रहे थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर की गई घेराबंदी में, पुलिस ने चार संदिग्ध पिकअप वाहनों को रोका।

वाहनों के क्रमांक क्रमशः CG14-MU-9347, JH01-FG-8689, JH01-FC-816, और JH-01FC-7695 हैं।👤 चार ड्राइवर गिरफ्तार, वैध दस्तावेज़ नहीं मिलेपूछताछ में पिकअप ड्राइवर जीत वाहन (23 वर्ष, निवासी भागलपुर, जशपुर), विकास कुमार (25 वर्ष), चंदन कुमार (25 वर्ष), और रोहित रौतिया (25 वर्ष) (तीनों निवासी चैनपुर, जिला गुमला, झारखंड) ने बताया कि वे यह धान झारखंड से जशपुर के एक राइस मिल के लिए ला रहे थे।

पुलिस द्वारा वैध दस्तावेज़ मांगे जाने पर, वे कोई भी कागज़ात प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद पुलिस ने चारों पिकअप वाहनों को धान सहित जब्त कर लिया और अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया है।

📊 अब तक 420 क्विंटल अवैध धान जब्तजशपुर पुलिस अवैध धान की आमद को रोकने के लिए अत्यंत मुस्तैद है। इस नवीनतम कार्रवाई को मिलाकर, जशपुर पुलिस अब तक कुल 420 क्विंटल अवैध धान पकड़ चुकी है। इससे पहले, थाना लोदाम, कुनकुरी, और पंडरा पाठ क्षेत्रों से पांच ट्रक, तीन पिकअप और एक ऑटो सहित लगभग 10 लाख 50 हजार रुपये कीमत का धान जब्त किया जा चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस लगातार सरहदी राज्यों से छत्तीसगढ़ में अवैध धान की आमद को रोकने हेतु संभावित रास्तों पर नजर रखे हुए है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27 ° C
27 °
27 °
31 %
2.7kmh
0 %
Thu
28 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular