HomeUncategorizedलोदाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फिर पकड़ा गया तंबाकू और अवैध धान...

लोदाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फिर पकड़ा गया तंबाकू और अवैध धान से भरे दो ट्रक जब्त, तस्करों में हड़कंप

लोदाम, बृजेश सिंह की रिपोर्ट: जिले में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह के सख्त निर्देशों पर जशपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, लोदाम पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तंबाकू से भरा एक ट्रक और अवैध धान से लदा एक अन्य ट्रक जब्त किया है। इस कार्रवाई से अवैध धान के साथ-साथ अवैध गुटखा और तंबाकू के तस्करों में हड़कंप मच गया है।

SSP शशि मोहन सिंह के निर्देश पर अवैध परिवहन पर की जा रही लगातार कार्रवाई का यह ताज़ा उदाहरण है। पुलिस के मुताबिक, पिछले 15 दिनों में जशपुर पुलिस ने 450 क्विंटल से भी ज़्यादा अवैध धान जब्त करने के साथ ही दो ट्रक अवैध गुटका और तंबाकू पकड़ा है।झारखंड सीमा पर कड़ी निगरानीलोदाम थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे ने बताया कि जिले में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश हैं।

लोदाम क्षेत्र की सीमा झारखंड राज्य से लगी होने के कारण, लोदाम पुलिस हर आने-जाने वाले वाहन पर कड़ी नजर बनाए हुए है। इसी चौकसी के कारण पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में लोदाम थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे और आरक्षक प्रदीप लकड़ा की अहम भूमिका रही। जशपुर पुलिस की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि जिले में अवैध तस्करी और परिवहन के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती से जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27 ° C
27 °
27 °
31 %
2.7kmh
0 %
Thu
28 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular