HomeUncategorizedऑपरेशन अंकुश: गौ तस्करी का फरार मुख्य आरोपी जांजगीर-चांपा से गिरफ्तार, भेजा...

ऑपरेशन अंकुश: गौ तस्करी का फरार मुख्य आरोपी जांजगीर-चांपा से गिरफ्तार, भेजा गया जेल


जशपुर। जशपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत गौ तस्करी के एक पुराने मामले में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने अक्टूबर माह से फरार चल रहे मुख्य आरोपी शिवचरण यादव को जांजगीर-चांपा जिले से धर दबोचा है और उसके कब्जे से तस्करी में इस्तेमाल किया गया पिकअप वाहन (क्रमांक CG11-BQ-5873) भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस द्वारा लगातार इस फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी, जो आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।


यह मामला चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 15.10.2025 का है। उस दिन चौकी दोकड़ा पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन में बड़ी संख्या में गौवंशों को भरकर लैलूंगा-तुमला रोड से होते हुए ग्राम ऊपरघीचा के रास्ते झारखंड राज्य की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर ग्राम ऊपरघीचा में रोड पर नाकाबंदी कर फरसाबहार की ओर से आने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई!


चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सफेद पिकअप वाहन आता दिखाई दिया, जिसकी ट्रॉली हरे रंग की प्लास्टिक से ढकी हुई थी। पुलिस ने जब इस संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया, तो चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को तेजी से भगाने लगा। पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया, तभी ग्राम कटंगखार के पास एक बोलेरो वाहन (CG13-UH-6089) ने अपनी गाड़ी धीरे करके भाग रहे पिकअप वाहन को साइड दिया और पुलिस की गाड़ी के बीच में आ गया ताकि गौवंशों से भरी संदिग्ध पिकअप को भागने का अवसर मिल सके। पुलिस ने बोलेरो को रोककर उसमें बैठे तीन व्यक्तियों जगदीश सिदार, सौरभ रवानी और दिलीप सिदार को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि जगदीश सिदार के कहने पर गौवंशों को जांजगीर से पिकअप में भरकर कटंगखार तक ही लाया गया था, जहाँ से उन्हें लोहरदगा (झारखंड) ले जाने की योजना थी।


इनकी निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम कटंगखार के जंगल में सर्च अभियान चलाया और पिकअप वाहन से उतारे गए 08 नग गौवंशों को सकुशल बरामद किया। वहाँ गौवंशों की पहरादारी कर रहे तस्करों के साथी लोचन सिदार को भी हिरासत में लिया गया। पकड़े गए गौ तस्करों की निशानदेही पर फरार पिकअप क्रमांक CG11-BQ-5873 और फरार गौ तस्कर शिवचरण यादव को पुलिस ने चिह्नित किया था। इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों (जगदीश सिदार, सौरभ रवानी, दिलीप सिदार और लोचन सिदार) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज चुकी है और उनके कब्जे से बोलेरो वाहन भी जब्त किया गया था।


पुलिस लगातार फरार आरोपी शिवचरण यादव की पतासाजी कर रही थी, जिसके लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के साथ-साथ तकनीकी टीम की भी मदद ली जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि फरार गौ तस्कर शिवचरण यादव अपने गृह ग्राम कडारी, थाना बारा द्वार, जिला जांजगीर चांपा में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर जांजगीर चांपा रवाना किया, जहाँ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 28 वर्षीय फरार आरोपी शिवचरण यादव को उसके घर से घेरा बंदी कर हिरासत में ले लिया और उसे वापस जशपुर लाया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी जब्त कर लिया है।


पुलिस की पूछताछ में आरोपी शिवचरण यादव ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पर्याप्त आपराधिक साक्ष्य पाए जाने पर उसे छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क),(घ) के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एक पिकअप भी जब्त किया है, तथा फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक अशोक यादव, प्रधान आरक्षक कृपा सिंधु तिग्गा और आरक्षक सुरेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
23.8 ° C
23.8 °
23.8 °
22 %
2.9kmh
23 %
Fri
25 °
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °

Most Popular