HomeUncategorizedजशपुर पुलिस का 'ऑपरेशन मुस्कान' सफल: 15 दिन में 6 गुम बच्चियां...

जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन मुस्कान’ सफल: 15 दिन में 6 गुम बच्चियां बरामद, प्रदेश के बाहर से भी हुई दस्तयाबी



जशपुर | 06 दिसंबर, 2025
जशपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन मुस्कान’ को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने केवल 15 दिनों के भीतर, जिले और प्रदेश के बाहर से भी कुल छह गुमशुदा नाबालिग बच्चियों को सकुशल ढूंढ निकालकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के इस प्रयास से कई परिवारों के चेहरे पर खुशी लौट आई है।


गुम इंसान के मामलों को प्राथमिकता देते हुए पुलिस की टेक्निकल टीम और मुखबिरों के सहयोग से यह सफलता मिली है। इन बच्चियों की गुमशुदगी के मामले थाना सिटी कोतवाली जशपुर, थाना दुलदुला, चौकी आरा, पंडरा पाठ और सोनक्यारी में अलग-अलग तिथियों पर दर्ज किए गए थे।
सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत 14 और 16 वर्षीय दो बच्चियों को पुलिस ने स्थानीय क्षेत्र से ही दस्तयाब किया था। पूछताछ में पता चला कि वे परिजनों की किसी बात से नाराज होकर बिना बताए अपने रिश्तेदारों के पास चली गई थीं। इसी तरह, चौकी आरा क्षेत्रांतर्गत गुम हुई 13 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, सूचना के दिन ही गुमला, झारखंड से ढूंढ निकाला, जो नाराज़गी में बस से अकेले चली गई थी।


अभियान के दौरान, जशपुर पुलिस ने प्रदेश के बाहर भी खोजबीन की। चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत गुम हुई 14 वर्षीय बालिका को टीम ने हैदराबाद, तेलंगाना से सकुशल बरामद किया। बालिका अपने दीदी-जीजा से मिलने बिना बताए घर से निकल गई थी।


दो अन्य महत्वपूर्ण मामलों में, बच्चियों को बहला-फुसलाकर ले जाया गया था। थाना दुलदुला में दर्ज मामले में 16 वर्षीय बालिका को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने सूचना के दिन ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। वहीं, चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत 14 वर्षीय बालिका को एक 20 वर्षीय आरोपी भगाकर चेन्नई ले गया था, जिसे वापस लाते समय पंडरा पाठ क्षेत्र में ही पुलिस ने दबोच लिया और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि गुम बच्चों के मामलों में पुलिस अत्यंत संवेदनशील है और यह ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी बच्चा गुमशुदा न रहे।


क्या आप इस समाचार को किसी स्थानीय समाचार पत्र के लिए एक शीर्षक सुझाना चाहेंगे?

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
29 %
2.7kmh
48 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular