HomeUncategorizedझारखंड से छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश! जशपुर पुलिस ने 30 क्विंटल...

झारखंड से छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश! जशपुर पुलिस ने 30 क्विंटल अवैध धान लदी पिकअप पकड़ी


जशपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के सीजन के बीच सीमावर्ती राज्यों से अवैध धान के परिवहन पर जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, तपकरा थाना क्षेत्र की चौकी ऊपर कछार पुलिस ने झारखंड से अवैध रूप से लाए जा रहे 30 क्विंटल (65 बोरी) धान से लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया है। अग्रिम कार्यवाही के लिए वाहन और धान को जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है।


ऐसे हुई कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार (07.12.2025) की सुबह लगभग 05:00 बजे चौकी ऊपर कछार की पुलिस टीम ऊपर कछार स्कूल के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, पिकअप वाहन क्रमांक JH-07-M-9320 आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी को कोशिश की, जिससे पुलिस का संदेह और गहरा हो गया।
चौकी ऊपर कछार की टीम ने तुरंत पिकअप का पीछा किया और उसे ग्राम पोखरा टोली के पास रोक लिया। तलाशी लेने पर वाहन में 65 बोरी में लगभग 30 क्विंटल धान लोड मिला। जब्त किए गए धान की अनुमानित कीमत लगभग 69,000 रुपये है।


दो आरोपी हिरासत में
पिकअप में सवार व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम शिवम यादव (उम्र 21 वर्ष, निवासी सिंगी बहार, थाना तपकरा) और मनोज यादव (उम्र 20 वर्ष, निवासी गोड़ अम्बा, चौकी ऊपर कछार) बताया। पुलिस द्वारा अवैध रूप से धान लाने के संबंध में पूछे जाने पर वे कोई संतोषजनक जवाब या वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस संबंध में बताया कि जशपुर पुलिस सीमावर्ती राज्यों से अवैध धान के परिवहन के विरुद्ध लगातार सजगता से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि ऊपर कछार क्षेत्र से पकड़े गए 30 क्विंटल धान और पिकअप को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है, और अवैध परिवहन के विरुद्ध जशपुर पुलिस की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
इस सफल कार्रवाई में चौकी प्रभारी ऊपर कछार, सहायक उप निरीक्षक भुनेश्वर भगत, प्रधान आरक्षक सुखनाथ भगत और आरक्षक दिलीप खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27 ° C
27 °
27 °
31 %
2.7kmh
0 %
Thu
28 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular