HomeUncategorizedऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने 13 गोवंशों को तस्करों से छुड़ाया, दो...

ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने 13 गोवंशों को तस्करों से छुड़ाया, दो आरोपी गिरफ्तार


जशपुर: जशपुर पुलिस का गोतस्करी विरोधी विशेष अभियान ‘ऑपरेशन शंखनाद’ निरंतर जारी है। इसी क्रम में पुलिस को सिटी कोतवाली और लोदाम थाना क्षेत्रों से बड़ी सफलता मिली है, जहाँ तस्करी किए जा रहे कुल 13 गोवंशों को सकुशल मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान दो आरोपी तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि लोदाम क्षेत्र के मामले में एक तस्कर फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। तस्करी में प्रयुक्त दो पिकअप वाहन भी जब्त किए गए हैं।


सिटी कोतवाली क्षेत्र में यह कार्रवाई दिनांक 06 दिसंबर 2025 की रात को की गई, जब पुलिस को कुनकुरी की ओर से झारखंड जा रहे एक पिकअप वाहन (क्रमांक JH01-J-2635) की सूचना मिली। बालाछापर लकड़ी डिपो के पास नाकाबंदी के दौरान इस वाहन को रोका गया। तलाशी में उसमें तीन गोवंश बेरहमी से बांधे पाए गए। वाहन में सवार दो आरोपी, समीम उर्फ छेदन (56 वर्ष, लोहरदगा, झारखंड) और राजकुमार यादव (29 वर्ष, गुमला, झारखंड) को गिरफ्तार किया गया। उनके पास गोवंशों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं था।


वहीं, थाना लोदाम क्षेत्र में दिनांक 07 दिसंबर 2025 की सुबह लगभग 04:30 बजे पुलिस को जामटोली के रास्ते झारखंड जा रहे एक अन्य पिकअप वाहन (क्रमांक JH-10-JS-8773) की सूचना मिली। लोदाम पुलिस द्वारा नाकाबंदी करने पर वाहन चालक ने वाहन को न रोककर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा पीछा करने पर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, जिससे 10 गोवंशों को मुक्त कराया गया। फरार तस्कर की तलाश जारी है।


गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सिटी कोतवाली जशपुर में और लोदाम में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि गोतस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।


RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27 ° C
27 °
27 °
31 %
2.7kmh
0 %
Thu
28 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular