HomeUncategorizedजशपुर पुलिस का अवैध धान कोचियों पर बड़ा प्रहार: झारखंड से छत्तीसगढ़...

जशपुर पुलिस का अवैध धान कोचियों पर बड़ा प्रहार: झारखंड से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा 152 क्विंटल धान जब्त



जशपुर, 08 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का सीजन शुरू होते ही सीमावर्ती राज्यों से अवैध धान के परिवहन पर रोक लगाने के लिए जशपुर पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में, सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने 6 पिकअप वाहनों से 380 बोरी में भरा कुल 152 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। जब्त किए गए धान की अनुमानित कीमत लगभग ₹3 लाख 49 हजार 600 बताई जा रही है।


मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में, जशपुर पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों पर कड़ी नजर रख रही है। दिनांक 07.12.2025 की देर रात लगभग 1:00 बजे, सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जरिया के सिकटाटोली के ग्रामीण रास्ते से कुछ पिकअप वाहन झारखंड राज्य से भारी मात्रा में धान लेकर आ रहे हैं।


सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने तत्काल जरिया, सिकटाटोली के ग्रामीण रास्ते पर नाकाबंदी की। इसी दौरान, पुलिस ने छह संदिग्ध पिकअप वाहनों को रोककर घेराबंदी की।


छह आरोपी गिरफ्तार, वैध दस्तावेज नहीं
पूछताछ में पिकअप चालकों ने अपनी पहचान दिनेश साय (23), विजय प्रजापति (28), रूपेश कुमार (25), राकेश राम (31), सोनू कुमार (21) और दिनेश भगत (23) के रूप में बताई, जो सभी जशपुर जिले के निवासी हैं। चालकों ने बताया कि वे धान को झारखंड राज्य के ग्राम जारी से जशपुर ला रहे थे।


पुलिस द्वारा धान से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे जाने पर, चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद, पुलिस ने सभी 6 पिकअप वाहनों (जिनके नंबर क्रमश: JH 07-M -1257, CG -13AV – 3667, JH -01-FP -6134, JH -07- L – 6611, JH 01FF -3141 और CG -13- AN -1262 हैं) से कुल 380 बोरी, यानी 152 क्विंटल धान जब्त कर लिया।


जिला प्रशासन को सौंपा गया धान
जब्त किए गए सभी 152 क्विंटल धान को अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख और उनकी टीम (आरक्षक उपेन्द्र कुमार सिंह, रामप्रताप यादव, राजकेश्वर सिंह, रवि राम, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख व रवि डनसेना) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस अवैध धान की आमद पर सतत निगाह रखे हुए है और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अब तक जशपुर पुलिस कुल 20 वाहनों (4 ट्रक और 16 पिकअप) से 1084 क्विंटल अवैध धान जब्त कर चुकी है, जिसे कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।


RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27 ° C
27 °
27 °
31 %
2.7kmh
0 %
Thu
28 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular