HomeUncategorized​शादीशुदा होकर भी किया शादी का वादा, शारीरिक शोषण कर भागा ,जशपुर...

​शादीशुदा होकर भी किया शादी का वादा, शारीरिक शोषण कर भागा ,जशपुर पुलिस ने रांची से ढूंढ किया गिरप्तार भेजा जेल


जशपुर (छत्तीसगढ़): जशपुर पुलिस ने महिलाओं से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्रवाई करते हुए, शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के एक मामले में महीनों से फरार चल रहे मुख्य आरोपी नागेंद्र उरांव (35) को झारखंड राज्य के रांची से धर दबोचा है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह पूरा मामला थाना सन्ना क्षेत्रांतर्गत का है, जहां पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।


धोखे से किया शारीरिक शोषण
मामले के विवरण के अनुसार, 35 वर्षीय पीड़िता जशपुर जिले के एक बालक आश्रम में स्वीपर के तौर पर काम करती है। वर्ष 2023 में, पीड़िता की दीदी के माध्यम से वह आरोपी नागेंद्र उरांव के संपर्क में आई, जो ‘सेप शॉप’ नामक एक प्राइवेट कंपनी में डायमंड रैंक पर कार्यरत था। कंपनी के प्रोडक्ट बेचने में मदद करने के बहाने आरोपी ने पीड़िता से मेल-जोल बढ़ाया।
सितंबर 2023 में, आरोपी नागेंद्र उरांव पीड़िता के घर आया और रात में वहीं रुका। इसी दौरान उसने पीड़िता को प्यार और शादी का झांसा दिया और उसके साथ अनाचार किया। इसके बाद वह लगातार शादी का वादा करके पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान पीड़िता दो बार गर्भवती भी हुई, जिसका गर्भपात आरोपी ने ही करवा दिया था।


शादीशुदा निकला आरोपी, भागा रांची
पीड़िता को बाद में पता चला कि आरोपी नागेंद्र उरांव पहले से ही शादीशुदा था और उसके बच्चे भी थे। जब पीड़िता ने उससे शादी के लिए कहा, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया और उसे छोड़कर झारखंड स्थित अपने गांव भाग गया। इसके बाद पीड़िता ने थाना सन्ना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।


मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। घटना दिनांक से ही फरार चल रहे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने तकनीकी टीम और मुखबिरों की मदद ली।
पुलिस को पता चला कि आरोपी नागेंद्र उरांव रांची में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर, एसपी के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम रांची, झारखंड के लिए रवाना की गई। पुलिस टीम ने रांची क्षेत्रांतर्गत आरोपी के घर की घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया और वापस जशपुर लेकर आई।


पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद, आरोपी नागेंद्र उरांव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सन्ना, उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, और प्रधान आरक्षक विजय खूंटे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने जोर देकर कहा कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है और ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
22.5 ° C
22.5 °
22.5 °
41 %
2.6kmh
4 %
Thu
29 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular