HomeUncategorizedBreking jashpur :6 दिनों से लापता दो युवकों की लाश डैम में...

Breking jashpur :6 दिनों से लापता दो युवकों की लाश डैम में मिली, हत्या की आशंका


जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है, जहाँ पिछले छह दिनों से लापता दो युवकों के शव कोल्हेनझरिया कागजपुडा डैम में बरामद किए गए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल है। मृतकों की पहचान ग्राम सेरमाटोली निवासी विलियम कुजूर और दिलीप खड़िया के रूप में हुई है, जो बीती 12 दिसंबर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता थे।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मान रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह एक संज्ञेय अपराध हो सकता है, जिसमें आरोपियों ने हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शवों को डैम में फेंक दिया होगा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जिनसे गुप्त स्थान पर गहन पूछताछ की जा रही है।


इस पूरे मामले के खुलासे और जांच प्रक्रिया में एस डी ओ पी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल, तुमला थाना प्रभारी कोमल नेताम और कोल्हेनझरिया चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी अपनी टीम के साथ सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। फिलहाल पुलिस विस्तृत रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के सटीक कारणों का पता चल सके!

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
17.8 ° C
17.8 °
17.8 °
56 %
2.2kmh
49 %
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular