HomeUncategorizedकलयुगी मामा की करतूत: बहन पर किया हमला, 3 माह के भांजे...

कलयुगी मामा की करतूत: बहन पर किया हमला, 3 माह के भांजे की हुई मौत


जशपुर (सन्ना)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ मामूली पारिवारिक विवाद ने एक मासूम की जान ले ली। सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरापाठ नन्हेसर में एक सिरफिरे युवक ने अपनी ही चचेरी बहन पर टांगी से जानलेवा हमला किया, लेकिन इस हमले के बीच में आई उसकी तीन माह की मासूम जान काल के गाल में समा गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


घटना की शुरुआत 17 दिसंबर की शाम तब हुई जब प्रार्थिया संगीता का गांव के कुएं पर पानी भरते समय अपने चचेरे भाई रतन राम की पत्नी के साथ विवाद हो गया था। विवाद के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए। कुछ समय बाद जब संगीता अपने घर के बाहर खड़ी थी और उसका तीन माह का बच्चा कपड़े के सहारे उसकी पीठ पर बंधा हुआ था, तभी आरोपी रतन राम टांगी लेकर वहां पहुँच गया। अपनी पत्नी से हुए विवाद का बदला लेने के लिए आरोपी ने संगीता को जान से मारने की धमकी दी और हाथ में रखी टांगी के हत्थे से उस पर जोरदार वार कर दिया।


हमले के वक्त संगीता ने खुद को बचाने के लिए नीचे झुकने का प्रयास किया, जिससे टांगी का वह घातक वार सीधे उसकी पीठ पर बंधे मासूम बच्चे को जा लगा। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में तत्काल कार्रवाई शुरू की।


सन्ना थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह और उनकी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें डॉक्टर ने टांगी के हत्थे से लगी चोट को ही मृत्यु का मुख्य कारण बताया। पुलिस ने आरोपी रतन उर्फ रतनू राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
क्या आप चाहते हैं कि मैं इस खबर को सोशल मीडिया (WhatsApp/Facebook) पर पोस्ट करने के हिसाब से छोटे और संक्षिप्त रूप में लिखूँ?

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
17.8 ° C
17.8 °
17.8 °
56 %
2.2kmh
49 %
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular