HomeUncategorizedBHU दीक्षांत समारोह: अघोर परंपरा के चार महान संतों के नाम पर...

BHU दीक्षांत समारोह: अघोर परंपरा के चार महान संतों के नाम पर पहली बार दिए गए स्वर्ण पदक…

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) का 105वां दीक्षांत समारोह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। स्वतंत्रता भवन में आयोजित इस भव्य समारोह में जहाँ मेधावी छात्रों को डिग्रियां दी गईं, वहीं अध्यात्म और शिक्षा का अद्भुत संगम भी देखने को मिला। इस वर्ष विशेष रूप से अघोर परंपरा की चार पीढ़ियों के महान संतों के नाम पर स्थापित स्वर्ण पदक मेधावियों को प्रदान किए गए।

अभिनव और अनाहिता को मिले ‘अघोर’ सम्मानदर्शनशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं ने इन पदकों को जीतकर विभाग का मान बढ़ाया है।

मुख्य रूप से दो विद्यार्थियों ने इन चारों स्वर्ण पदकों पर अपना कब्जा जमाया:अभिनव पाण्डेय (M.A. दर्शनशास्त्र)

: स्नातकोत्तर परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए अभिनव को ‘अघोरेश्वर भगवान राम स्वर्ण पदक’ और ‘बाबा गुरुपद संभव राम स्वर्ण पदक’ से नवाजा गया।

अनाहिता सिंह (B.A. दर्शनशास्त्र): स्नातक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनाहिता को ‘अघोराचार्य कीनाराम स्वर्ण पदक’ और ‘बाबा राजेश्वर राम स्वर्ण पदक’ प्रदान किया गया।अध्यात्म और सामाजिक समरसता का संदेश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इन पदकों की शुरुआत अघोर पंथ के महान संतों के मानवतावादी कार्यों और उनके दार्शनिक योगदान को सम्मान देने के लिए की गई है। अघोरेश्वर भगवान राम और कीनाराम बाबा जैसे संतों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और सेवा का जो संदेश दिया था, उसे अब शैक्षणिक जगत में भी पहचान मिल रही है।

“यह क्षण गौरवपूर्ण है कि हमारे छात्र अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ काशी की महान आध्यात्मिक और दार्शनिक विरासत से भी जुड़ रहे हैं।” — समारोह के दौरान वक्ता

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
17.8 ° C
17.8 °
17.8 °
56 %
2.2kmh
49 %
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular