HomeUncategorizedविश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रांत- छत्तीसगढ़...

विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रांत- छत्तीसगढ़ जिला- जशपुर के जिला संयोजक बने मनमोहन सिंह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रांत छत्तीसगढ़ में 19 से 21 दिसंबर 2025 तक दुर्ग (भिलाई) में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ 58वाँ अधिवेशन। अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से भारी मात्रा में कोने कोने से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छत्तीसगढ़ प्रदेश के 58वें प्रदेश अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के 25वीं रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य के समग्र विकास पर सार्थक विमर्श हुआ, जिसमें डिजिटल छत्तीसगढ़ के बढ़ते अवसर, शिक्षा एवं नवाचार की दिशा में अग्रसर छत्तीसगढ़, कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बढ़ता छत्तीसगढ़, स्वालंभी छत्तीसगढ़ उद्योग, खनिज और ऊर्जा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का विकास और लोक परंपरा का प्रतीक जनजाति समाज जैसे विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। अधिवेशन में कार्यकरिणी घोषणा भी हुई जिसमें आने वाले सत्र 2025-26 के लिए जशपुर जिले से एबीवीपी के कार्यकर्ता गुलशन पांडे जी (पत्थलगांव) को सरगुजा विभाग संयोजक पुनः नवनिर्वाचित किया गया, सुरेश राम (जशपुर),रमेश सिदार (पत्थलगांव), ओम गुप्ता (कुनकुरी) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य में नाम नवनिर्वाचित हुए।
नवनिर्वाचित जिला संयोजक मनमोहन सिंह ने नवनिर्वाचित हुए कार्यकत्ताओं को बधाई दिया और एबीवीपी प्रान्त छत्तीसगढ़ का आभार जताते हुए। उन्होंने बताया की हम सभी एबीवीपी जिला जशपुर के कार्यकर्ता हमेशा छात्र हित_राष्ट्र हित में कार्य करने के लिए तैयार है। साथ ही छात्र छात्राओं को सबसे बड़े छात्र संगठन एबीवीपी में जुड़ने का आवाहन किया, ताकि छात्रों पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई जा सके उनके समस्याओं का निवारण किया जा सके।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
17.8 ° C
17.8 °
17.8 °
56 %
2.2kmh
49 %
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular