HomeUncategorizedमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के 222 ‘सड़क सुरक्षा मितानों’ को किया...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के 222 ‘सड़क सुरक्षा मितानों’ को किया सम्मानित, सौंपी सुरक्षा किट


जशपुर: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और घायलों की जान बचाने के उद्देश्य से जशपुर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा शुरू की गई अनूठी पहल को बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर प्रवास के दौरान जिले के 222 सड़क सुरक्षा मितानों को उनके समर्पण और सेवा भाव के लिए सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इन स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण किट और प्रमाण पत्र वितरित किए। यह आयोजन उन युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए किया गया, जिन्हें सड़क दुर्घटनाओं के समय त्वरित और प्रभावी सहायता प्रदान करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।


कलेक्टर जशपुर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में इन मितानों को पूर्व में चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित किया जा चुका है। रेडक्रॉस सोसाइटी और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविरों के दौरान इन 222 मितानों को जीवन रक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण गुर सिखाए गए थे। इन्हें सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचने, यातायात नियंत्रित करने, घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने और अस्पताल पहुंचने से पहले ‘गोल्डन आवर’ में प्राथमिक उपचार जैसे रक्तस्राव रोकना, फ्रैक्चर प्रबंधन और सीपीआर (CPR) देने का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया है।


इस गरिमामयी समारोह के दौरान रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, पत्थलगांव विधायक गोमती साय, जशपुर विधायक रायमुनी भगत और पूर्व पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार राय सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासनिक स्तर पर कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस पहल की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि ये सड़क सुरक्षा मितान भविष्य में दुर्घटनाओं के समय ‘प्रथम प्रतिक्रिया दल’ के रूप में काम करेंगे। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ इनके बेहतर समन्वय से दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला पुलिस द्वारा जनता के हित में ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा!

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
16.7 ° C
16.7 °
16.7 °
61 %
1.6kmh
13 %
Wed
17 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular