HomeUncategorizedजिला पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता: कतकालो की टीम रही विजेता, केशवपुर और...

जिला पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता: कतकालो की टीम रही विजेता, केशवपुर और रामपुर उपविजेताजिला पंचायत सदस्य पायल विश्वविजय तोमर की अनूठी पहल

अंबिकापुर। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-2 के तहत रामपुर हायर सेकेंडरी विद्यालय मैदान में दो दिवसीय जिला पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। 30 एवं 31 दिसंबर को संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में कुल 35 पंचायतों के लगभग 200 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन बालक और बालिका दो वर्गों में किया गया था, जिसमें दोनों श्रेणियों में कतकालो की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
बालक वर्ग में केशवपुर की टीम उपविजेता रही, वहीं बालिका वर्ग में रामपुर की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता में जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सभी हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


इस खेल आयोजन को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण अंचल में खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से जिला पंचायत सदस्य पायल सिंह तोमर के प्रयासों से प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष तथा जिला कबड्डी संघ सरगुजा के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य तथा वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे की अध्यक्षता में हुआ, जबकि समापन अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष देव नारायण यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।


विजेता टीम को 7 हजार रुपए नगद, शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता टीम को साढ़े तीन हजार रुपए नगद, शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा।


युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को कबड्डी ड्रेस भेंट की गई। साथ ही रामपुर स्कूल के बच्चों को क्रिकेट किट, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल भी प्रदान किए गए। आयोजन के सफल संचालन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता के माध्यम से क्षेत्र में खेलों के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह सेंगर, रामकेश्वर राजवाड़े, विकास शुक्ला चंदन, अंशुल श्रीवास्तव, पन्नालाल राजवाड़े, मनीष दुबे, संजय राजवाड़े, दीपक यादव, सुरेश मलिक, अभिनंदन सिंह, राजू सिंह, सागर विश्वकर्मा, निशांत सिंह गोल्डी, दिगम्बर यादव, शानू कश्यप, अर्जुन राजवाड़े, रामप्रसाद राजवाड़े, आदित्य सिंह, सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
16.7 ° C
16.7 °
16.7 °
61 %
1.6kmh
13 %
Wed
17 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular