HomeUncategorizedजशपुर पुलिस और प्रशासन ने सड़क पर उतरकर दिया सुरक्षा का संदेश,...

जशपुर पुलिस और प्रशासन ने सड़क पर उतरकर दिया सुरक्षा का संदेश, कलेक्टर और एसएसपी ने खुद बाइक चलाकर जनता को हेलमेट पहनने के लिए किया प्रेरित


जशपुर। जिला पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए 1 जनवरी से 31 जनवरी तक ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ मनाया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन आज जशपुर की सड़कों पर एक अनूठा नजारा देखने को मिला, जब जिला प्रशासन और पुलिस के मुखिया खुद बाइक पर सवार होकर जनता के बीच पहुँचे।


कलेक्टर रोहित व्यास और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में लगभग 70 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर एक विशाल बाइक रैली निकाली। यह रैली पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के प्रांगण से शुरू होकर महाराजा चौक, बस स्टैंड और गिरांग चौक होते हुए नेशनल हाईवे-43 पर ग्राम घोलेंगे तक गई। वहां से वापसी में रैली डोड़का चौरा, गम्हरिया चौक, हाउसिंग बोर्ड और रणजीता स्टेडियम चौक से गुजरते हुए वापस अपने प्रारंभिक स्थल पर समाप्त हुई।


रैली के माध्यम से जिलेवासियों को यह संदेश दिया गया कि जीवन अनमोल है और सुरक्षा नियमों की अनदेखी भारी पड़ सकती है। इस दौरान कलेक्टर रोहित व्यास ने जनता से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल चलाते समय चालक के साथ-साथ पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना चाहिए ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में जीवन सुरक्षित रहे।


वहीं, एसएसपी शशि मोहन सिंह ने दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर जोर देते हुए बताया कि अधिकांश सड़क हादसों में मृत्यु का मुख्य कारण सिर पर लगने वाली गंभीर चोट होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हेलमेट पहनना केवल कानूनी औपचारिकता नहीं बल्कि जीवन की रक्षा के लिए अनिवार्य है। उन्होंने आम जन से सतर्क रहने और दोपहिया वाहनों का उपयोग करते समय हेलमेट की आदत डालने का आग्रह किया। इस अभियान में प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए, जिससे क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के प्रति एक नई चेतना का संचार हु

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
16.7 ° C
16.7 °
16.7 °
61 %
1.6kmh
13 %
Wed
17 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular