HomeUncategorizedजशपुर पुलिस का 'शक्ति प्रदर्शन': वर्ष 2025 में अपराधियों पर कड़ा प्रहार,...

जशपुर पुलिस का ‘शक्ति प्रदर्शन’: वर्ष 2025 में अपराधियों पर कड़ा प्रहार, 92 प्रतिशत मामलों का किया निपटारा


जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस ने वर्ष 2025 के दौरान अपराध नियंत्रण और जन सुरक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा जारी वार्षिक लेखा-जोखा के अनुसार जिले में दर्ज कुल 2097 प्रथम सूचना पत्रों में से 1931 का त्वरित निराकरण किया गया, वहीं पुराने लंबित मामलों को मिलाकर कुल निराकरण का प्रतिशत 92.08 रहा। हत्या जैसे गंभीर अपराधों में पुलिस ने 90 प्रतिशत सफलता दर हासिल करते हुए 58 मामलों में 66 आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाया।


जिले में चलाए गए विभिन्न अभियानों ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है। ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत पुलिस ने पौने चार करोड़ रुपये मूल्य की 25,638 लीटर अवैध शराब जप्त की, जिसमें पंजाब से बिहार तस्करी की जा रही करोड़ों की खेप भी शामिल थी। इसी तरह ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के जरिए 1493 गौवंश को मुक्त कराते हुए तस्करी में प्रयुक्त 3 करोड़ रुपये के वाहन जप्त किए गए। एनडीपीएस एक्ट के तहत भी दो करोड़ रुपये से अधिक का गांजा और नशीली दवाएं जप्त कर नशे के सौदागरों पर नकेल कसी गई। जशपुर पुलिस ने जिले में पहली बार सफेमा के तहत कार्यवाही करते हुए कुख्यात गांजा तस्करों की लगभग पौने दो करोड़ की संपत्ति को फ्रिज करने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।


ठगी और साइबर अपराधों के मामले में जशपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोहों का पर्दाफाश किया है। दिल्ली से संचालित 150 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह से लेकर 54 करोड़ के चिटफंड घोटाले और जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दूसरे राज्यों से ढूंढ निकाला। पुलिस की तत्परता का उदाहरण उन मामलों में भी दिखा जहाँ 22 साल और 14 साल से फरार चल रहे अपराधियों को ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत गिरफ्तार किया गया। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के माध्यम से पुलिस ने मानवीय चेहरा पेश करते हुए 146 गुमशुदा बच्चों को वापस उनके परिजनों तक पहुँचाया।


पुलिस ने न केवल अपराधों को सुलझाया, बल्कि गंभीर अपराधियों को सजा दिलाने में भी प्रभावी भूमिका निभाई। हत्या, बलात्कार और पॉक्सो एक्ट जैसे 62 गंभीर मामलों में से 35 प्रकरणों में आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही ‘क्लिक सेफ’ और ‘कजरी’ जैसी शार्ट मूवी के माध्यम से साइबर सुरक्षा और मानव तस्करी के प्रति समुदाय को जागरूक किया गया। वर्ष 2026 के लिए पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, महिला सुरक्षा हेतु चलित थानों को सक्रिय करने और फरार आरोपियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी का लक्ष्य निर्धारित किया है

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
16.7 ° C
16.7 °
16.7 °
61 %
1.6kmh
13 %
Wed
17 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular