HomeUncategorizedऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने दो लापता नाबालिगों को ढूंढ निकाला, दुष्कर्म...

ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने दो लापता नाबालिगों को ढूंढ निकाला, दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल


जशपुर। लापता बच्चों की तलाश और उनके परिवारों को खुशियां लौटाने के लिए जशपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन मुस्कान’ लगातार सफल साबित हो रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पिछले दो दिनों के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो नाबालिग बालिकाओं को सकुशल बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है।


नाराजगी के कारण घर छोड़ गई थी सिटी कोतवाली की बालिका
पहला मामला सिटी कोतवाली जशपुर का है, जहां 18 दिसंबर को एक 17 वर्षीय बालिका कंप्यूटर क्लास जाने के बहाने घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर तकनीकी टीम और मुखबिरों की मदद ली। जांच में पता चला कि बालिका चौकी दोकड़ा क्षेत्र में अपनी एक सहेली के घर पर है। पुलिस टीम ने 3 जनवरी को उसे बरामद किया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह परिजनों की किसी बात से नाराज होकर बिना बताए सहेली के पास चली गई थी। उसके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
नारायणपुर में शादी का झांसा देकर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार


दूसरा मामला थाना नारायणपुर क्षेत्र का है, जहां नववर्ष की रात 14 वर्षीय बालिका अचानक घर से गायब हो गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर पड़ोसी गांव के 21 वर्षीय युवक लक्ष्मण राम के घर दबिश दी। वहां से बालिका को बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। बालिका ने बयान दिया कि आरोपी लक्ष्मण राम उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले गया था और उसके साथ शारीरिक शोषण किया।


पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण राम के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बालिका का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया।
एसएसपी ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस गुमशुदा बच्चों के मामलों में अत्यंत संवेदनशील है। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत पुलिस टीम पूरी सक्रियता से कार्य कर रही है। नारायणपुर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल बालिका को छुड़ाया गया, बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी यह अभियान इसी तरह जारी रहेगा ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इन दोनों कार्रवाइयों में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख और नारायणपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप सहित उनकी टीमों की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular