HomeUncategorizedखेत से सोलर पंप चोरी करने वाले दो चोर और खरीदार गिरफ्तार,...

खेत से सोलर पंप चोरी करने वाले दो चोर और खरीदार गिरफ्तार, मामला चौकी पंडरापाठ क्षेत्र का,


जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: खेत से सोलर पंप स्टार्टर चोरी करने वाले दो शातिर चोर और खरीदार गिरफ्तार, भेजे गए जेल
जशपुर। जिले के पंडरा पाठ क्षेत्र में किसानों के सोलर पंप से उपकरण चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने न केवल चोरी करने वाले दो मुख्य आरोपियों को दबोचा है, बल्कि चोरी का सामान खरीदने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का कीमती सामान और नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पूरा मामला ग्राम पोस्कट का है, जहाँ के निवासी मनोज कुमार यादव ने पंडरा पाठ चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके सरसों के खेत में लगे सोलर पंप का स्टार्टर, जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये है, चोरी हो गया है। प्रार्थी ने अपनी शिकायत में भूपेंद्र राम और विनोद यादव पर संदेह जताया था। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।


विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संदेही आरोपी पंडरा पाठ क्षेत्र में ही एक कार में घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर विनोद यादव और भूपेंद्र राम को हिरासत में ले लिया।

पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने चोरी किए गए स्टार्टर को ग्राम चुंदा पाठ के उदय नाथ यादव को महज 4000 रुपये में बेच दिया है।
पुलिस ने बिना देरी किए खरीदार उदय नाथ के घर पर दबिश दी और वहाँ से चोरी किया गया पंप स्टार्टर बरामद कर लिया। साथ ही आरोपियों के पास से बिक्री की रकम में से शेष बचे 1000 रुपये भी जब्त किए गए। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों—विनोद यादव, भूपेंद्र राम और उदय नाथ यादव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


इस पूरी कार्यवाही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी पंडरा पाठ सतीश कुमार सोनवानी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसएसपी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि किसानों के संसाधनों को नुकसान पहुँचाने वाले और चोरी की सामग्री खरीदने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular