HomeUncategorizedजशपुर ब्रेकिंग: आरटीओ के घर अपनी ही भतीजी ने मार दिया करोड़ों...

जशपुर ब्रेकिंग: आरटीओ के घर अपनी ही भतीजी ने मार दिया करोड़ों का हाथ! बॉयफ्रेंड को दी 25 लाख की कार,चुराया इतने किलो सोना…

अय्याशी में उड़ाए 50 लाख

जशपुर: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसी चोरी की वारदात सामने आई है जिसने सबको दंग कर दिया है। जिला परिवहन अधिकारी (RTO) विजय निकुंज के पैतृक आवास में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने उनकी सगी भतीजी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आईफोन के शौक से शुरू हुई कहानी, 5 करोड़ तक पहुँची आरोपी युवती ने खुलासा किया कि उसने पहली चोरी सिर्फ एक आईफोन खरीदने के लिए की थी। लेकिन धीरे-धीरे उसने तीन बार में 15 लाख कैश और भारी मात्रा में सोना पार कर दिया। युवती ने मीडिया के सामने स्वीकार किया है कि उसने करीब 5 करोड़ रुपये की चोरी की है।

चोरी के पैसों से बॉयफ्रेंड को लग्जरी गिफ्ट चोरी की रकम का इस्तेमाल युवती ने अपने शौक पूरे करने और अपने बॉयफ्रेंड को खुश करने के लिए किया। उसने प्रेमी को 25 लाख की लग्जरी कार गिफ्ट की और दोस्तों के साथ मिलकर 50 लाख से ज्यादा कैश खर्च कर दिए।

आरोपियों ने 400 ग्राम सोने के बिस्कुट राउरकेला में 35 लाख रुपये में बेचे थे।

ट्विस्ट: चोर के घर भी हुई चोरी!

इस मामले में एक अजीब मोड़ तब आया जब आरटीओ के घर से चोरी किया गया सूटकेस, जिसमें 3 किलो सोना था, वह खुद चोरों के घर से चोरी हो गया। पुलिस फिलहाल इस गुत्थी को सुलझाने और बरामदगी की कोशिश में जुटी है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular