HomeUncategorizedअवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस का कड़ा प्रहार, पीछा करने पर...

अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस का कड़ा प्रहार, पीछा करने पर पिकअप छोड़ भागा चालक


जशपुर। जिले में सरहदी राज्यों से होने वाले अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए जशपुर पुलिस लगातार मुस्तैद है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी उपरकछार क्षेत्रांतर्गत ग्राम गढ़वा मुड़ा के पास 30 क्विंटल अवैध धान जप्त किया है। पुलिस की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घेराबंदी देख पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।


घटना 9 जनवरी की है, जब चौकी उपरकछार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि झारखंड की ओर से एक पिकअप वाहन क्रमांक JH 01- GH – 8011 अवैध धान लेकर ग्रामीण रास्तों से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाला है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गढ़वा केला के पास नाकाबंदी की। इस दौरान जब संदिग्ध पिकअप को रोकने का इशारा किया गया, तो चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर चालक वाहन को बीच रास्ते में छोड़कर भाग निकला।


वाहन की जांच करने पर उसमें 60 बोरियों में लदा 30 क्विंटल धान पाया गया, जिसकी बाजार मूल्य लगभग 69,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर जांच की तो पता चला कि पिकअप रंजीत साहू की है और धान सिंगीबहार निवासी शिवम यादव का है। संबंधित व्यक्तियों द्वारा धान के वैध दस्तावेज या मंडी टोकन पेश नहीं करने पर पुलिस ने वाहन सहित धान को जप्त कर आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया है।


उल्लेखनीय है कि जशपुर पुलिस अब तक अवैध धान परिवहन के मामले में कुल 35 वाहनों से 2 हजार 120 क्विंटल धान पकड़ चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया है कि बिचौलियों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी भुनेश्वर भगत, प्रधान आरक्षक सुखनाथ भगत और आरक्षक शिव कुमार महतो की विशेष भूमिका रही।


RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular