HomeUncategorizedकुनकुरी में मारपीट और गुंडागर्दी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी ने...

कुनकुरी में मारपीट और गुंडागर्दी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी ने दी कड़ी चेतावनी


कुनकुरी (जशपुर): जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में गुंडागर्दी और मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की है। मामूली विवाद को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर, शशि मोहन सिंह के कड़े निर्देशों के बाद की गई है, जिन्होंने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


घटना का संक्षिप्त विवरण यह है कि जोकबहला निवासी प्रार्थी विशाल खाखा के साथ 2 जनवरी को शराब भट्ठी के पास विवाद हुआ था। उस दौरान विशाल ने एक बीडीसी और आरोपियों के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव किया था, जिससे आरोपी नाराज थे। बाद में समझौते के बहाने आरोपियों ने 8 जनवरी को विशाल को कंडोरा मैदान बुलाया। जब प्रार्थी वहां पहुंचा, तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए छह आरोपियों ने उसे घेर लिया और गंदी गालियां देते हुए हाथ, मुक्कों और बेल्ट से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। इस हमले में विशाल के सिर, पीठ और सीने में गंभीर चोटें आई हैं।


पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं और एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पांच आरोपियों, जिसमें मो. अलतलम उर्फ बादल, नौशाद, अहमद रजा, मो. फैजान खान और अमित दास शामिल हैं, को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।


मामले में छठा आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि पुलिस किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगी और समाज में डर पैदा करने वालों के खिलाफ ऐसी ही कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। इस सफल कार्यवाही में निरीक्षक राकेश कुमार यादव, उप निरीक्षक राकेश सिंह और उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular