HomeUncategorizedजशपुर पुलिस के 11 दिवसीय महिला सुरक्षा अभियान का मयाली में भव्य...

जशपुर पुलिस के 11 दिवसीय महिला सुरक्षा अभियान का मयाली में भव्य समापन: एसएसपी ने महिलाओं को सुरक्षा और अधिकारों के प्रति किया जागरूक


जशपुर/कुनकुरी: जशपुर पुलिस द्वारा रजत जयंती वर्ष 2025-26 के उपलक्ष्य में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा विशेष जन-जागरूकता अभियान रविवार को कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम मयाली में संपन्न हुआ। 01 जनवरी से 11 जनवरी तक चले इस 11 दिवसीय अभियान के माध्यम से पुलिस ने जिले के शहरी, ग्रामीण और सुदूर संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचकर महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला साय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता सिंह और जोकारी सरपंच श्रीमती मंजू भगत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष सुशीला साय ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आत्मनिर्भरता और साहस के बल पर उन्होंने सार्वजनिक जीवन में अपनी पहचान बनाई और विवादों का निराकरण कर समाज को नई दिशा दी। जिला पंचायत सदस्य अनिता सिंह ने शासन द्वारा संचालित महिला कल्याणकारी योजनाओं और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि सरपंच मंजू भगत ने बालिकाओं को खेल और रोजगार के क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।


एसएसपी शशि मोहन सिंह ने इस अवसर पर जशपुर पुलिस की ‘जय हो’ टीम को पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा, हेलमेट की उपयोगिता और महिला सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में एक ऐसा सुरक्षित वातावरण तैयार करना है जहाँ महिलाएँ और बालिकाएँ बिना किसी डर के अपने अधिकारों का उपयोग कर सकें।


समापन कार्यक्रम में सायबर यूनिट द्वारा सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के गुर सिखाए गए। साथ ही, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती आशा लकड़ा ने ‘नोनी रक्षा दल’ और उसके समर्पित हेल्पलाइन नंबर 9479128400 के बारे में जानकारी दी, जो 24 घंटे सहायता के लिए उपलब्ध है। अभियान के दौरान पुलिस ने घरेलू हिंसा, बाल विवाह के दुष्परिणाम, दहेज प्रथा, टोनही प्रताड़ना और पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर विषयों पर कानूनी जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में एएसपी राकेश कुमार पटनवार, एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी, यूनीसेफ की टीम और भारी संख्या में स्व-सहायता समूहों की महिलाएँ उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular