HomeUncategorizedआपरेशन शंखनाद : जशपुर पुलिस ने दो फरार गौ तस्कर नवाब...

आपरेशन शंखनाद : जशपुर पुलिस ने दो फरार गौ तस्कर नवाब और मुस्तकीम को पकड़ा अब तक कुल 241 आरोपी गिरप्तार

ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने दो फरार गौ-तस्करों को पकड़ा, अब तक 241 आरोपी गिरफ्तार

जशपुरनगर | 14 जनवरी 2026
जशपुर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में गौ-तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत सिटी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों, मो. नवाब खान और मो. मुस्तकीम खान को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपियों पर छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।


घटनाक्रम के अनुसार, बीती 6 जनवरी को पुलिस को डूमरटोली जंगल के रास्ते गौ-वंशों को क्रूरतापूर्वक पीटते हुए पैदल झारखंड ले जाने की सूचना मिली थी। त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने जंगल में घेराबंदी कर 10 नग गौ-वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया था। उस दौरान मुख्य आरोपी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे थे, हालांकि पुलिस ने मौके से उनके सहयोगी अजीत राम और राजेश्वर राम को गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए सहयोगियों से पूछताछ और सायबर सेल की मदद के आधार पर फरार मालिकों की पहचान आजाद मोहल्ला निवासी नवाब खान और मधुवनटोली निवासी मुस्तकीम खान के रूप में हुई।


मंगलवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने जशपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर दोनों फरार आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अपने हांक़रों के माध्यम से पशुओं को अवैध रूप से झारखंड भेजने की फिराक में थे। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।


उल्लेखनीय है कि ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के जरिए जशपुर पुलिस अब तक 145 प्रकरणों में 241 तस्करों को जेल भेज चुकी है और 1406 से अधिक गौ-वंशों को सुरक्षित मुक्त कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को साझा करें

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular