HomeUncategorizedदूसरे के टोकन पर धान खपाने की कोशिश नाकाम, पंडरापाठ पुलिस ने...

दूसरे के टोकन पर धान खपाने की कोशिश नाकाम, पंडरापाठ पुलिस ने ट्रैक्टर सहित 40 क्विंटल धान पकड़ा



जशपुर। जिले में अवैध धान के परिवहन और बिचौलियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत चौकी पंडरापाठ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर रात में गश्त कर रही पुलिस टीम ने ग्राम सुलेसा के पास एक ट्रैक्टर को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में धान लोड था। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि इस धान को किसी दूसरे व्यक्ति के टोकन का सहारा लेकर धान उपार्जन केंद्र में खपाने की तैयारी की जा रही थी।


मिली जानकारी के अनुसार, पंडरापाठ पुलिस जब सुलेसा के पास पेट्रोलिंग पर थी, तभी तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब ट्रैक्टर को रोककर चालक नारायण राम से पूछताछ की, तो पता चला कि वह सुलेसा अम्बाडीपा के सत्यपाल यादव नामक व्यक्ति से खरीदी गई धान लेकर शनिचरा राम नागेश के घर जा रहा था। जब पुलिस ने धान के वैध दस्तावेज और बिक्री के लिए जरूरी टोकन संबंधी कागजात मांगे, तो चालक कोई भी संतोषजनक दस्तावेज पेश नहीं कर सका।


संदेह के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर (क्रमांक CG-14-MS-4571) में लदी लगभग 100 बोरियों में भरा 40 क्विंटल धान जब्त कर लिया है। पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई के बाद मामला अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया है। इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार सोनवानी और आरक्षक बिलिचियुस एक्का की मुख्य भूमिका रही। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया है कि बिचौलियों के खिलाफ यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular