HomeUncategorizedजशपुर ब्रेकिंग: सोने के सिक्के और 15 लाख की चोरी मामले में...

जशपुर ब्रेकिंग: सोने के सिक्के और 15 लाख की चोरी मामले में SSP का बड़ा एक्शन, फरार 4 आरोपियों पर 10 हजार का ईनाम घोषित

जशपुर। जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह रैनीडांड में हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस मामले में संलिप्त और लंबे समय से फरार चल रहे चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपये के नकद ईनाम की आधिकारिक उद्घोषणा जारी की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।

​यह पूरा मामला 6 दिसंबर 2025 का है, जब प्रार्थिया सुषमा निकुंज ने नारायणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके निवास से अज्ञात चोरों ने 15 लाख रुपये नकद और सोने के सिक्के पार कर दिए हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 114/2025 के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रार्थिया की अपनी भतीजी समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मिनल निकुंज, अनिल प्रधान, अभिषेक इन्दवार, लंकेश्वर बड़ाईक और अलीशा भगत शामिल हैं।

​हालांकि, इस गिरोह के चार अन्य सदस्य अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। फरार आरोपियों में अविनाश राम प्रधान (27 वर्ष, जशपुर), घनश्याम प्रधान (29 वर्ष, आरा), अनमोल भगत (25 वर्ष, आरा) और ओडिशा निवासी विजय बसंत बड़ाईक (39 वर्ष) शामिल हैं। इन चारों की तलाश में जशपुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

​एसएसपी जशपुर ने पुलिस रेगुलेशन के नियमों के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनता से सहयोग की अपील की है। जो भी व्यक्ति इन आरोपियों के बारे में सटीक जानकारी देगा या उनकी गिरफ्तारी में मदद करेगा, उसे शासन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने एसपी जशपुर (94791-93600), अतिरिक्त एसपी (94791-93601) और थाना प्रभारी नारायणपुर (94791-93615) समेत कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए हैं ताकि आम नागरिक बेखौफ होकर जानकारी साझा कर सकें।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular