HomeUncategorized6.55 करोड़ के धान घोटाले का मास्टरमाइंड जयप्रकाश साहू गिरफ्तार, पुलिस को...

6.55 करोड़ के धान घोटाले का मास्टरमाइंड जयप्रकाश साहू गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने मध्यप्रदेश तक भागा था आरोपी, अब बचे 4 आरोपी की तलास जारी……


6.55 करोड़ के धान घोटाले का मास्टरमाइंड जयप्रकाश साहू गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने मध्यप्रदेश तक भागा था आरोपी
जशपुर: जशपुर पुलिस ने धान उपार्जन केंद्र कोनपारा (तुमला) में हुए करोड़ों रुपये के धान घोटाले मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस पूरे भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड और फरार समिति प्रबंधक जयप्रकाश साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेहद शातिर किस्म का है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। एफआईआर दर्ज होने के बाद वह काफी समय तक मध्य प्रदेश के दमोह में छिपा रहा और वहां से भागकर कोरबा के कुसमुंडा इलाके में शरण ली थी। आरोपी की चालाकी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह हर बार पकड़े जाने के डर से दूसरों के नाम पर सिम कार्ड निकालकर मोबाइल का इस्तेमाल करता था, ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके।


यह पूरा मामला खरीफ वर्ष 2024-25 के दौरान शासन को करोड़ों रुपये की आर्थिक क्षति पहुँचाने से जुड़ा है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर हुई जांच में सामने आया कि कोनपारा केंद्र में कुल 1,61,250 क्विंटल धान की खरीदी दिखाई गई थी, लेकिन मिलों और संग्रहण केंद्रों को केवल 1,40,663 क्विंटल धान ही भेजा गया। भौतिक सत्यापन के दौरान मौके पर 20,586 क्विंटल धान कम पाया गया, जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ 38 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा 17 लाख रुपये से अधिक के बारदानों की भी हेराफेरी की गई। इस प्रकार कुल 6,55,26,979 रुपये की भारी अनियमितता उजागर हुई।


एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम और सायबर यूनिट ने तकनीकी इनपुट्स के आधार पर बीती रात कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र में घेराबंदी कर जयप्रकाश साहू को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने इस मामले में फड़ प्रभारी शिशुपाल यादव को पहले ही जेल भेज दिया है। वर्तमान में मामले के चार अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है!

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular