HomeUncategorizedनशे के सौदागरों पर पुलिस का कड़ा प्रहार: रानीकोंबो में घेराबंदी कर...

नशे के सौदागरों पर पुलिस का कड़ा प्रहार: रानीकोंबो में घेराबंदी कर पकड़ी गई क्रेटा कार, 1 क्विंटल 85 किलो गांजा बरामद…..

जशपुर जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के कुशल मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस ने रानीकोंबो क्षेत्र में घेराबंदी कर एक सफेद रंग की क्रेटा कार से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस की इस छापेमारी में कुल 1 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम गांजा जब्त किया गया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

​पूरे घटनाक्रम के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि तस्कर ओड़िशा के मलकानगिरी से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर नारायणपुर और बगीचा पुलिस की संयुक्त टीम ने तड़के करीब 3 बजे रानीकोंबो मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी की। चेकिंग के दौरान कुनकुरी की ओर से आ रही क्रेटा कार क्रमांक UP-32-HF-0299 को रोका गया। सघन तलाशी लेने पर कार के भीतर बीच वाली सीट के नीचे और डिक्की में कारपेट के नीचे छिपाकर रखे गए 180 पैकेट गांजा बरामद हुए।

​पुलिस ने मौके से लखनऊ निवासी शान मोहम्मद उर्फ सानू और सीतापुर निवासी सुहैल अहमद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि वे उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति के कहने पर इस खेप को ले जा रहे थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी की भी शिनाख्त कर ली है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की बात कही है। पकड़े गए दोनों तस्करों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(बी)(2)c के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular