HomeUncategorizedजशपुर में जतरा मेला की तैयारियां तेज: रात 9 बजे के बाद...

जशपुर में जतरा मेला की तैयारियां तेज: रात 9 बजे के बाद डीजे और लाउडस्पीकर पर रहेगा प्रतिबंध, कलेक्टर ने दिए सुरक्षा और स्वच्छता के कड़े निर्देश


जशपुर में जतरा मेला की तैयारियां तेज: रात 9 बजे के बाद डीजे और लाउडस्पीकर पर रहेगा प्रतिबंध, कलेक्टर ने दिए सुरक्षा और स्वच्छता के कड़े निर्देश
जशपुरनगर। जिले के प्रसिद्ध जतरा मेला के व्यवस्थित संचालन के लिए कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों और आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक ली। आगामी 26 जनवरी से शुरू होकर एक माह तक चलने वाले इस मेले के लिए कलेक्टर ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी फरवरी माह में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर छात्रों की पढ़ाई में बाधा न आए, इसलिए रात 9 बजे के बाद किसी भी प्रकार के लाउडस्पीकर, डीजे या संगीत कार्यक्रमों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर ने मेला परिसर में पुलिस सहायता केंद्र, सीसीटीवी कैमरे और खोया-पाया केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम और नगर सेना के फायर ब्रिगेड वाहनों की तैनाती अनिवार्य की गई है। इसके साथ ही विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया है कि वे बिजली आपूर्ति शुरू करने से पहले सभी सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच कर लें ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। नगर पालिका के अधिकारियों को मेले के दौरान नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए कलेक्टर ने मेला परिसर के आसपास बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

उन्होंने दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग जोन बनाने की बात कही है। इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत और सहायक कलेक्टर अनिकेत अशोक सहित राजस्व, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं मेला आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ शासन के नियमों का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular