HomeUncategorizedडॉ. लाल उमेद सिंह ने संभाली जशपुर की कमान, जिले के 22वें...

डॉ. लाल उमेद सिंह ने संभाली जशपुर की कमान, जिले के 22वें पुलिस अधीक्षक के रूप में किया पदभार ग्रहण


जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा हाल ही में किए गए प्रशासनिक फेरबदल के बाद जशपुर जिले में नए पुलिस कप्तान की नियुक्ति हो गई है। भारतीय पुलिस सेवा के अनुभवी अधिकारी डीआईजी एवं एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने जशपुर जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना पदभार विधिवत ग्रहण कर लिया है। वे जशपुर जिले के इतिहास में 22वें पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएँ देंगे।


उल्लेखनीय है कि महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर से 22 जनवरी 2026 को जारी स्थानांतरण आदेश के तहत डॉ. लाल उमेद सिंह को जशपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस आदेश के परिपालन में उन्होंने 25 जनवरी 2026 को कार्यभार संभाल लिया। डॉ. लाल उमेद सिंह वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पूर्व वे राजधानी रायपुर में पुलिस अधीक्षक के महत्वपूर्ण पद पर तैनात थे।


पदभार ग्रहण करने के पश्चात डॉ. सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट की हैं। रायपुर जैसे बड़े और चुनौतीपूर्ण जिले में कार्य करने का उनका लंबा अनुभव अब जशपुर की पुलिसिंग को नई दिशा प्रदान करेगा। उनके आगमन से जिला पुलिस बल में उत्साह का माहौल है और नागरिकों को बेहतर कानून व्यवस्था की उम्मीद है।
क्या आप इस समाचार में

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
21 %
1.4kmh
0 %
Wed
26 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular