HomeUncategorizedजशपुर में स्टंटबाजों और नशेड़ियों की खैर नहीं: DIG डॉ. लाल उमेद...

जशपुर में स्टंटबाजों और नशेड़ियों की खैर नहीं: DIG डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस का एक्शन


जशपुर। जिले की कमान संभालते ही नवपदस्थ पुलिस कप्तान, डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख अपना लिया है। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आम नागरिकों को नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उन्होंने समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस कप्तान ने विशेष रूप से नशे में वाहन चलाने, अत्यधिक तेज रफ्तार और मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर शोर मचाने वालों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाने को कहा है।


इसी कड़ी में पुलिस कप्तान के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने स्टंट बाजी, ओवर स्पीडिंग, मोडिफाइड साइलेंसर और शराब पीकर वाहन चलाने वाले 10 गंभीर प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने इन सभी मामलों को कानूनी प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय भेज दिया है। कप्तान ने यह साफ कर दिया है कि सड़कों पर स्टंट करने वालों और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, क्योंकि यह लापरवाही न केवल चालक बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य नागरिकों के लिए भी जानलेवा साबित होती है।


कार्रवाई के साथ ही डॉ. लाल उमेद सिंह ने आम जनता से भावुक अपील भी की है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल जुर्माने से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी जान की सुरक्षा के लिए करें। उन्होंने नागरिकों को याद दिलाया कि उनका जीवन उनके परिवार के लिए अमूल्य है, इसलिए सतर्क रहकर ही सुरक्षित रहा जा सकता है। पुलिस विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में जिले भर में यातायात जागरूकता के विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
21 %
1.4kmh
0 %
Wed
26 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular