HomeUncategorizedशा. उ. मा. विद्यालय बरगांव में साइबर सुरक्षा एवं करियर मार्गदर्शन -...

शा. उ. मा. विद्यालय बरगांव में साइबर सुरक्षा एवं करियर मार्गदर्शन – abpv जशपुर


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वधान में दिनांक 28/01/2026 को शा.उ.मा.विद्यालय बरगाँव में साइबर सुरक्षा तथा करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना था। भारतीय परम्परा के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती और युवाओँ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विषय विशेषज्ञ तथा “जय हो जशपुर” विकासखण्ड समन्वयक श्री गुरुदेव प्रसाद ने डिजिटल युग में बढ़ती तकनीकी चुनौतियों एवं उसके व्याप्त दूषपरिणामों से अवगत कराते हुए तथा ऑनलाइन ठगी के सच्ची घटनाओ का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार सोशल मीडिया, मोबाइल फोन, ऑनलाइन गेम्स और इंटरनेट का सुरक्षित व जिम्मेदार उपयोग किया जाए। विद्यार्थियों को पासवर्ड सुरक्षा, ओटीपी की गोपनीयता, फर्जी कॉल व लिंक से बचाव, साइबर बुलिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी। बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए प्रसाद जी ने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन बातचीत न करें और संदिग्ध लिंक या मैसेज पर क्लिक करने से बचें। साथ ही, किसी भी साइबर समस्या की स्थिति में हेल्प लाइन नंबर (टोल फ्री नं.) “1930” पर अविलंब संपर्क करने और घटना की जानकारी देने की सलाह दी।


द्वितीय सोपान में श्री मनमोहन सिंह जी अभाविप छ.ग.जिला संयोजक जशपुर नगर ने अभाविप के बारे में जानकारी देते हुए इसके उद्देश्य और कार्य पद्धति से अवगत कराया। आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनायें दी और तनाव की स्थिति में किस प्रकार से बचा जा सकता है , परीक्षा लिखने में समय का प्रबंध किस प्रकार से करना है जैसे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया। छात्र छात्राओं के भविष्य निर्माण के विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी प्रदान की।


संस्था के प्राचार्य श्री जेन्डर राम मांझी जी ने विषय के पहलूओं को समझाया और इससे सम्बंधित जानकारी सभी को साझा करने की बात कही ताकि लोगों में जागरूकता फैले समाज में व्याप्त साइबर क्राइम के दूषिपरिणामों से सुरक्षित रहा जा सके। संस्था प्रबंधन ने इस प्रकार के जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया और ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को समय- समय पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।


अंत में अभाविप जिला संयोजक जशपुर श्री मनमोहन सिंह जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम में अभाविप कार्यकर्ता अरविंद सिंह, सत्यपाल सिंह,ललेश्वर सिंह, सुरेश राम, शत्रुघन राम, तुलसी सिंह, बलभद्र सिंह, भानू सिंह, पार्थ रजक, जय हो वोलेंटियर नेहा एक्का, ग्राम से अजय सिंह जी विद्यालय से सर डॉ. श्री मिथलेश पाठक सर, एवं सभी शिक्षकगण तथा भारी संख्या में छात्र- छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति बनी रही ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
28 ° C
28 °
28 °
25 %
4.9kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular