HomeUncategorizedअपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने 08 गौ वंशों को तस्करों के चंगुल...

अपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने 08 गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया, 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल


जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार गौ-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत जशपुर पुलिस को चौकी दोकड़ा क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गौ तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए, 08 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद किया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


मामले का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 15.10.2025 की रात्रि में, चौकी कोतबा पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद पिकअप वाहन में भारी मात्रा में गौ वंशों को भरकर, लैलूंगा-तुमला रोड से होते हुए, चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम ऊपरघीचा के रास्ते झारखंड राज्य की ओर ले जाया जा रहा है।


सूचना के आधार पर, चौकी दोकड़ा पुलिस ने ग्राम ऊपरघीचा में रोड पर तुरंत नाकाबंदी की। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सफेद पिकअप वाहन आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही पिकअप चालक ने वाहन को तेज़ी से भगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने पिकअप का पीछा किया, तभी ग्राम कटंगखार के पास रास्ते में एक बोलेरो वाहन (क्रमांक CG13-UH-6089) अचानक पुलिस की गाड़ी और भाग रही पिकअप के बीच में आ गया। इस हरकत से संदिग्ध पिकअप वाहन को भागने का मौका मिल गया।
पुलिस ने तुरंत बोलेरो वाहन को रोककर उसमें बैठे तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमशः जगदीश सिदार (35 वर्ष), सौरभ रवानी (30 वर्ष), और दिलीप सिदार (30 वर्ष), निवासी ग्राम कटंग खार, चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल, जशपुर बताया।
शुरुआत में गुमराह करने की कोशिश करने के बाद, मनोवैज्ञानिक दबाव के चलते तीनों ने स्वीकार किया कि वे गौ वंशों को लोहरदगा (झारखंड) ले जाने की फिराक में थे और जगदीश सिदार ने ही जांजगीर से गौ वंशों को पिकअप में भरकर कटंगखार तक लाने को कहा था।


आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम कटंगखार के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां उन्हें संदिग्ध पिकअप से उतारे गए 08 नग गौ वंश मिले। गौ वंशों की पहरा कर रहे तस्करों के एक साथी लोचन सिदार (36 वर्ष), निवासी ग्राम कटंग खार को भी पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया। फरार पिकअप और कुछ अन्य तस्करों की पहचान कर ली गई है, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पतासाजी जारी है।


गिरफ्तार आरोपी:

  • जगदीश सिदार, उम्र 35 वर्ष
  • सौरभ रवानी, उम्र 30 वर्ष
  • दिलीप सिदार, उम्र 30 वर्ष
  • लोचन सिदार, उम्र 36 वर्ष
    (सभी निवासी ग्राम कटंग खार, चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल, जिला जशपुर)
    पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध चौकी दोकड़ा में छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क),(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन CG13-UH-6089 को भी जब्त कर लिया गया है।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी रहेगा, और इस अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
    (कार्यवाही में चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक अशोक यादव, प्रधान आरक्षक कृपा सिंधु तिग्गा, आरक्षक प्रकाश मिंज और सुरेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।)
RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13 ° C
13 °
13 °
75 %
1.8kmh
1 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °
Tue
30 °

Most Popular