HomeUncategorizedअवैध नशीली कैप्सूल की बिक्री करते हुए आरोपी गिरफ्तार, ऑपरेशन आघात के...

अवैध नशीली कैप्सूल की बिक्री करते हुए आरोपी गिरफ्तार, ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई


जशपुर: जशपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। कांसाबेल थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक आरोपी को 240 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल PYEEVON SPAS PIUS के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सूरज वर्मा, उम्र 34 वर्ष, निवासी पिस्का मोड़, रांची, झारखंड के रूप में हुई है, जो फिलहाल कांसाबेल के ग्राम चिडोरा में रहता है।


पुलिस को 14 अगस्त को गुप्त सूचना मिली थी कि सूरज वर्मा कांसाबेल चर्च रोड पर प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल बेच रहा है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के निर्देश पर कांसाबेल पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 30 पत्तों में कुल 240 नग PYEEVON SPAS PIUS कैप्सूल और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। जब्त की गई कैप्सूल की बाजार कीमत लगभग ₹19,008 बताई जा रही है।
आरोपी सूरज वर्मा के पास इन दवाओं को रखने या बेचने के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। औषधि निरीक्षक से जांच कराने के बाद पुष्टि हुई कि ये कैप्सूल अवैध हैं। आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।


इस मामले में पुलिस ने आरोपी सूरज वर्मा के खिलाफ थाना कांसाबेल में NDPS एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी को ये प्रतिबंधित कैप्सूल कहां से मिले थे।


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामनाथ राठिया, नीता कुर्रे, आरक्षक शिवचंद भगत, वीरेंद्र एक्का और सुरेश एक्का की अहम भूमिका रही।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
17.8 ° C
17.8 °
17.8 °
56 %
2.2kmh
49 %
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular