HomeUncategorizedआपसी विवाद में टांगी से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा...

आपसी विवाद में टांगी से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जशपुर, 25 अक्टूबर 2025।
जशपुर जिले के मनोरा चौकी क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते टांगी से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने का मजबूत संदेश गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम गढ़ियोटोंगरी निवासी नैहरीन बाई (50 वर्ष) ने 23 अक्टूबर को सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 अक्टूबर की रात उनके गांव में कर्मा पर्व मनाया जा रहा था। इसी दौरान गांव के अखड़ा में नाच-गान के समय उसके पति धर्मजीत राम और आरोपी ढडुवा उर्फ धूरवा राम (50 वर्ष) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ।

ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन आरोपी धूरवा राम गुस्से में अपने घर चला गया। कुछ देर बाद वह अपने घर से टांगी लेकर निकला और रास्ते में धर्मजीत राम के लौटने का इंतजार करने लगा। रात्रि लगभग 1 से 2 बजे के बीच जब धर्मजीत राम अकेले लौट रहे थे, तभी आरोपी ने अचानक गालियां देते हुए उन पर टांगी से हमला कर दिया। इस हमले में धर्मजीत राम के सिर, जबड़े और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। घायल को तत्काल उपचार के लिए शासकीय अस्पताल जशपुर में भर्ती कराया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी धूरवा राम के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 296, 351(1), 118(1) एवं 109 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

चौकी मनोरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी को भी जब्त कर लिया है।

कार्यवाही में शामिल पुलिस अधिकारी एवं जवान:

  • चौकी प्रभारी मनोरा – दिनेश कुमार पुरैना
  • सहायक उप निरीक्षक – शांति प्रमोद टोप्पो
  • प्रधान आरक्षक – प्रीतम टोप्पो
  • आरक्षक – रोशन कुमार पैंकरा, चुरावन साहू एवं रविन्द्र सिंह पैंकरा

इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत किया गया।

जशपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे आपराधिक कृत्यों के प्रति सख्त रवैया अपनाया जाएगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13 ° C
13 °
13 °
75 %
1.8kmh
1 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °
Tue
30 °

Most Popular